प्रोजेक्ट भवन के आसपास ही बनाया जाएगा सचिवालय सेवा संघ का कार्यालय भवन
लगातार">https://lagatar.in/">लगातारन्यूज से बातचीत में सचिवालय सेवा संघ के अध्यक्ष ने बताया कि प्रोजेक्ट भवन के आसपास जल्द ही जमीन चिह्नित करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आदिवासी महिला सुनीता खाखा को न्याय दिलाने के लिए विवेक आनंद वास्के के किये कार्यों की व्यक्तिगत रूप से सराहना भी की. बता दें कि बीजेपी नेत्री सह पूर्व आइएएस महेश्वर पात्रा की पत्नी सीमा पात्रा ने अपने रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित घर में कई माह से एक आदिवासी युवती को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दे रही थी. इस पर विवेक वास्के ने अरगोड़ा थाने में इस बाबत शिकायत की थी. इसी शिकायत पर आदिवासी महिला सुनीता खाखा को पुलिस में बीजेपी नेत्री के घर से रेस्क्यू किया गया था. इस मामले में आरोप महेश्वर पात्रा की पत्नी सीमा पात्रा पर लगा था. सीमा पात्रा बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी कार्यसमिति की सदस्य थीं. मामला सामने आने के बाद उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें– ED">https://lagatar.in/ed-attaches-statement-of-former-jmm-treasurer-ravi-kejriwal-with-chargesheet/">ED
ने झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल का बयान चार्जशीट के साथ अटैच किया [wpse_comments_template]

Leave a Comment