Dhanbad: आज झारखंड स्टेट कॉउंसिल फ़ॉर चाइल्ड वेलफेयर की टीम धनबाद बरमसिया स्थित बाल सुधार गृह पहुंची. पिछले दिनों बाल बंदियों में हुई मारपीट के मामले में वेलफेयर की उपाध्यक्ष पुष्पा भुवालका जांच करने बाल सुधार गृह पहुँचीं. टीम के साथ प्रधान एवं जिला सत्र न्यायधीश बसंत कुमार गोस्वामी, उपायुक्त उमा शंकर सिंह, एसएसपी असीम विक्रांत भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- रांची सिविल कोर्ट में भिड़े दो अधिवक्ता, गाली- गलौज के बाद हुई मारपीट
बाल सुधार गृह की घटना को लेकर चर्चा
टीम ने घटना को रोकने तथा बाल सुधार गृह की सुरक्षा में बढ़ोत्तरी करने पर व्यापक चर्चा की. साथ ही बंदियों को आगाह किया गया कि दुबारा आपस मे उलझने की स्थिति में उनपर कार्रवाई की जाएगी.साथ ही 18 वर्ष से ऊपर के अंडर ट्रायल बंदियों को अलग शिफ्ट करने पर भी चर्चा की गई. यह प्रदेश का एक मात्र संप्रेषण गृह है जिसमें बच्चों को रखा जाता है. जिसके कारण जगह छोटी पड़ रही है. सुधार गृह को दूसरे जगह ले जाने पर भी गम्भीर रूप से चर्चा की गई है.
इसे भी पढ़ें – धनबाद : अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला
बाल सुधार गृह की जांच के बाद कार्रवाई
इधर मामले में जांच के बाद प्रधान एवं जिला सत्र न्यायधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने पत्रकारों को घटना के संबंध में जानकारी दी. मामले में जिले के उपायुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जेल इंचार्ज पारसनाथ तांती को हटा दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की कक्षाएं बंद थी. अब बच्चों की छोटे छोटे ग्रुप में कक्षाएं गुरुवार से शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढ़ें – बीजेपी ने वर्तमान सरकार की गिनाईं नाकामियां, खेल-कूद, पर्यटन और भू-राजस्व में उपलब्धि शून्य- बाउरी
बाल कल्याण समिति के सदस्य ने क्या कहा ?
वहीं बाल कल्याण समिति के सदस्य प्रदीप पांडेय ने सुधार गृह की घटना को चिंता का विषय बताया है. आज राज्य भवन रांची बाल कल्याण परिषद के द्वारा बाल सुधार गृह में जांच किया गया. जांच के दौरान बाल सुधार गृह में सुरक्षा व्यवस्था की भारी कमी पाई गई. इस मामले की रिपोर्ट चेयरमैन को दिया जाएगा. प्रधान एवं जिला सत्र न्यायधीश ने यहां बंद 18 वर्ष से ऊपर के बंदियों को मंडल कारा शिफ्ट करने का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें – गिरिडीह: बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बीजेपी हमलावर, तेज होगा आंदोलन
मौके पर कौन-कौन उपस्थित थे ?
मौके पर झारखंड स्टेट कॉउंसिल फ़ॉर चाइल्ड वेलफेयर की उपाध्यक्ष पुष्पा भुवालका प्रधान एवं जिला सत्र न्यायधीश बसंत कुमार गोस्वामी, उपायुक्त एसएसपी के साथ समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि, चाइल्ड लाइन धनबाद की डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर अलीशा, जिला बाल संरक्षक पदाधिकारी साधना कुमारी, कॉउंसलर प्रियरंजन, प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय बोर्ड संगीता कुमारी प्रभारी उपाधीक्षक संतोष कुमार प्रसाद, झारखंड स्टेट कॉउंसिल फ़ॉर चाइल्ड वेलफेयर की एग्जीक्यूटिव कमिटी के मेंबर प्रकृति जयरथ हाई कोर्ट की अधिवक्ता आरती वर्मा बाल कल्याण समिति धनबाद से सदस्य विदोत्मा बंसल, देवेंद्र शर्मा उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – पहले कार्यकाल में निरंकुश थे मोदी, मैं नहीं था नोटबंदी से सहमत,- अंतिम संस्मरण में प्रणव मुखर्जी ने लिखा