Ranchi: खनन व अन्य उद्योगों के लिए डीजल पर वैट रेट कम करने से राज्य को सालाना 634.55 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा. साथ ही कोयला कंपनियों व माइनिंग उद्योगों को 87.48 रुपये प्रति लीटर की दस से डीजल मिलेगा. वैट दर कम करने से आम नागरिकों को कोई राहत नहीं मिलेगी. उन्हें 92.81 रुपये प्रति लीटर की दर से ही डीजल मिलेगा.
सरकार ने वैट से मिलने वाले राजस्व में हुई गिरावट की समीक्षा की. इसमें इस बात की जानकारी मिली कि राज्य की कोयला कंपनियों और माइनिंग इंडस्ट्री द्वारा उत्तर प्रदेश के मुगलसराय डिपो, बंगाल के दुर्गापुर से डीजल की थोक खरीद की जा रही है.इसकी वजह झारखंड में डीजल का मूल्य प्रति लीटर उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से अधिक होना है.
सरकार ने राज्य में डीजल की बिक्री और उद्योगों द्वारा बाहर से खरीदे गये डीजल की समीक्षा की. इसमें यह पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान राज्य में कुल 1912 हजार किलो लीटर(टीकेएल) डीजल की बिक्री हुई. इसका मूल्य 14351.00 करोड़ रुपये है. डीजल की बिक्री से राज्य को 3157.00 करोड़ रुपये का राजस्व मिला.
दूसरी तरफ राज्य के उद्योगों ने 454 टीकेएल डीजल खरीदा. इसमें से सिर्फ 96.60 टीकेएल डीजल की खरीद राज्य में और 358 टीकेएल डीजल राज्य के बाहर से खरीदा गया. राज्य में उद्योगों को थोक डीजल खरीद पर कोई छूट नहीं दी जाती है. जबकि दूसरे राज्य में वहां के उद्योगों को थोक डीजल खरीद पर छूट मिलती है. राज्य के उद्योगों को उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बाजार दर भी डीजल खरीदने पर झारखंड से कम कीमत पर मिलता है. इसलिए वे झारखंड के बदले इन दोनों राज्यों से डीजल खरीदते हैं.
राज्य को उद्योगों द्वारा बाहर से खरीदे गये 358 टीकेएल डीजल पर राज्य को 634.55 करोड़ रुपये का राजस्व नहीं मिला. समीक्षा के दौरान पाया गया कि मुगलसराय में आम नागरिकों के लिए 87.94 रुपये प्रति लीटर, दुर्गापुर में 90.34 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल उपलब्ध है.
इसलिए झारखंड के उद्योगों द्वारा इन राज्यों से थोक डीजल की खरीद की जाती है. इसलिए सरकार ने उद्योगों द्वारा खरीदे जाने वाले थोक डीजल पर वैट का दर 22 प्रतिशत से घटा कर 15 प्रतिशत करने का फैसला किया. इससे उद्योगों को दूसरे राज्यों के मुकाबले कम मूल्य पर डीजल मिलेगा. डीजल का मूल्य कम होने से दूसरे राज्यों को मिलने वाला राजस्व झारखंड को मिलेगा.
प्रति लीटर डीजल(रुपये में)
मद | नागरिक | उद्योग |
डिपो मूल्य | 59.27 | 59.07
|
एक्साइज ड्यूटी | 15.80 | 15.80
|
कुल मूल्य | 75.07 | 75.09
|
रोड सेस | 1.00 | 1.00
|
वैट | 17.74 | 11.40
|
विक्रय मूल्य | 92.81 | 87.48
|
इसे भी पढ़ें – निजी विद्यालयों की मनमानी पर अब तक नहीं लगी लगाम : बाबूलाल