JammuKashmir : जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बडगाम जिले के वतरहाल के ब्रेल के पास चुनाव ड्यूटी के लिए 36 बीएसएफ जवानों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गयी. इस हादसे में चार जवान शहीद हो गये. वहीं बस में सवार अन्य 28 जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वीके बिरदी, बीएसएफ के कश्मीर फ्रंटियर के आईजी, कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर, एसएसपी श्रीनगर, एसएसपी बडगाम, डीसी बडगाम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा किया और घायल जवानों का हालचाल जाना.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने हादसे पर दुख जताया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना को लेकर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भयानक त्रासदी के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ, जहां चुनाव ड्यूटी के लिए ले जा रही बस के खाई में गिर जाने से चार बीएसएफ जवानों की जान चली गयी और लगभग 28 जवान घायल हो गये. बहादुरों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना. उन्हें इस अपूरणीय क्षति से उबरने की शक्ति मिले. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं, हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आरआर स्वैन ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा कि हम इन समर्पित सैनिकों के नुकसान पर शोक व्यक्त करते हैं, जिन्होंने देश की अथक सेवा की. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं और उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा सभी आवश्यक सहायता और सहयोग का भरोसा देते हैं.