J&K : देश में जहां धर्म के नाम पर लोग आपस में लड़ रहे है. एक- दूसरे के जान के दुश्मन बने हुए है. वहीं कश्मीर में लोगों ने धर्म को अलग रखकर मानवता दिखायी है. जम्मू- कश्मीर में मुस्लिम पड़ोसी ने कश्मीरी पंडित का शव कंधे में लेकर बर्फबारी के बीच 5 किमी पैदल चल के अंतिम संस्कार करवाया.
इसे भी पढ़ें –धनबाद : दंपति के विवाद को सुलझाने गई महिला की हत्या
मुस्लिम पड़ोसियों ने पेश की मानवता की मिशाल
बता दें कि कश्मीर में इन दिनों लगातार बर्फबारी हो रही है. इसी बीच शोपियां में रहने वाले एक कश्मीरी पंडित परिवार के एक बुजुर्ग की अस्पताल में मौत हो गई. बुर्जुग का शव एंबुलेंस से उसके गांव लाया जा रहा था. तभी उस इलाके में हो रही बर्फबारी की वजह से एंबुलेंस रास्ते में ही फंस गयी. लोगों को समझ नहीं आ रहा था क्या किया जाये. शव का अंतिम संस्कार कैसे होगा. जैसे ही बर्फबारी की खबर मृतक के पड़ोसी को मिली तो वो लोग उस जगह पर पहुंचे और
शव को कंधे में लेकर चलने लगे.
इसे भी पढ़ें –ओरमांझी: ग्रामीणों को मिला ढोल और टॉर्च, अब होगी सुरक्षा
5 किमी दूर फंसा था एंबुलेंस
मिली जानकारी के अनुसार शव गांव से 5 किमी दूर फंसी भी लेकिन पड़ोंसियों ने बर्फबारी और दूरी नजर अंदाज कर शव को कंधे में लिया और गांव के लिए निकल पड़े. मुस्लिम पड़ोसियों ने शव को सिर्फ गांव नहीं पहुंचाया. बल्कि पंड़ित के परिवार के साथ अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें –महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने केंद्र से पूछा, अर्नब को कैसे मिली बालाकोट एयरस्ट्राइक की जानकारी
अंतिम संस्कार में हुए शामिल
बता दें कि 60 साल के कश्मीर पंडित भास्कर नाथ की तबीयत अचानक से बिगड़ गयी थी जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. भास्कर पंडित के शव एंबुलेंस से गांव लाया जा रहा था. लेकिन बर्फबारी के चलते गाड़ी गांव से पांच किलोमीटर पहले रास्ते में ही फंस गई. पांच किलोमीटर दूर से मुस्लिम पड़ोसियों ने शव को अपने कंधे पर रखा और पैदल ही गांव में ले आए. इतना ही नहीं, मुस्लिम समुदाए के लोग भास्कर नाथ के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें –अब आधार की तरह वोटर कार्ड भी कर सकते हैं डाउनलोड, जानें प्रक्रिया
शोपियां में हो रही भारी बर्फबारी
दरअसल शोपियां में भारी बर्फबारी हो रही है. इस बीच शोपियां में रहने वाले एक कश्मीरी पंडित परिवार के बुजुर्ग की अस्पताल में मौत हो गई. बुजुर्ग का शव लेकर एंबुलेंसी जब गांव आ रही थी तभी वह बर्फ में फंस गई. उस वक्त किसी को भी समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें. ऐसे गमगीन वक्त में कश्मीरी पंडित के पड़ोसी मुस्लिम भाई अपने कंधे पर कश्मीरी पंडित का शव उठाकर ले आये.
इसे भी पढ़ें –देवघर: 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई मोबाइल और सिम बरामद