Hazaribagh: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) का बदलाव संकल्प सभा सह मिलन समारोह का आयोजन केरेडारी कृषि फार्म मैदान में रविवार को हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो विशिष्ट अतिथि क्रांतिकारी मो रिजवान मोतीलाल महतो समेत अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से संभावित प्रत्याशी के तौर पर दावेदारी पेश करने वालों में जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन सचिव विकास कुमार महतो, सदस्य बबलू सागर मुंडा, प्रदीप कुशवाहा व राजेश साव अपने-अपने समर्थकों के साथ हाथों में बैनर पोस्टर लेकर पहुंचे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केरेडारी प्रखंड अध्यक्ष संतोष महतो ने किया. संचालन रामावतार रजक ने किया.
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य से त्याग पत्र देने वाले बालेश्वर कुमार कुशवाहा अपने हजरों समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का विधिवत सदस्यता ग्रहण की. मुख्य अतिथि जयराम महतो ने कहा कि राज्य के निर्माण हुए 24 वर्ष हो गये, लेकिन अब तक जितनी भी सरकारें बनी सभी ने यहां के मूलवासियों को ठगा है. किसी ने भी मूलवासियों के हितों के लिए कार्य नहीं किया. राज्य के बाहर के लोगों को रेवड़ी की तरह नौकरियां बांटते रहे और राज्य के शिक्षित युवक युवतियां बेरोजगार होकर दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं. राज्य में अब तक ना तो सही से नियोजन नीति बनी है और ना ही इस दिशा में किसी सरकार ने सार्थक पहल की है. संगठन सचिव बिकेश महतो ने कहा कि राज्य खनिज संपदा से धनी तो जरूर है लेकिन इसका लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल रहा. कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए झारखंड के मशहूर नागपुरी लोक गायक मजबूल खान ने नागपुरी गीत की प्रस्तुति दी.
इसे भी पढ़ें – ट्रेनी महिला डॉक्टर रेप हत्या मामला : टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को भेजा इस्तीफा
Leave a Reply