Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि कल राज्यसभा में देश के प्रधानमंत्री ने किसानों के सवाल पर 76 दिनों के बाद पहली बार अपना वक्तव्य दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में बनाये गये हैं.
प्रधानमंत्री ने कल तीन बातें कहीं, सबसे पहले उन्होंने कहा कि एमएसपी था,एमएसपी है और एमएसपी रहेगा. प्रधानमंत्री की इस बात का स्वागत करते हैं, लेकिन पीएम को पिछले 6 वर्षों में कानून बनाने में महारत हासिल है. कानूनों को समाप्त करने में भी पीएम को महारत हासिल है.
सुप्रियो ने कहा कि एमएसपी पर आप अपनी बात के अनुसार संसद के चालू बजट में कानून ला दें. सुप्रियो ने कहा कि आपकी बात का सम्मान और स्वागत करेंगे, लेकिन कानून बनाना होगा.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा: गुवा रेलवे साइडिंग के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे उतरे
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन तीनों कानूनों की पैरवीकार कांग्रेस पार्टी रही थी
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन तीनों कानूनों की पैरवीकार कांग्रेस पार्टी रही थी. प्रधानमंत्री उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री थे. राज्यसभा में नेता स्वर्गीय अरुण जेटली थे और लोकसभा की नेता स्वर्गीय सुषमा स्वराज थी. कांग्रेस के उस कानून के प्रस्ताव का स्वर्गीय अरुण जेटली और सुषमा स्वराज और तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरी भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया था.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कांग्रेस का काम करूंगा. 2014 में कांग्रेस अपने कारण 42 की संख्या पर लोकसभा में सिमट गयी थी और भाजपा 286 पर थी. 2019 में कांग्रेस 52 पर जबकि भाजपा 303 सीटों पर जीत दर्ज की.
इसे भी पढ़ें : किसानों की अनदेखी केंद्र सरकार को महंगी पड़ेगी – अजय नाथ शहदेव
यह कानून रहा तो भाजपा 2024 में 42 या 52 सीटों पर सिमट जायेगी
सुप्रियो ने कहा कि 2014 में कांग्रेस 44 और 2019 में 52 सीटों पर रही थी.यदि यह कानून रहा तो भाजपा 2024 में 42 या 52 सीटों पर ही सिमट कर रह जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि आंदोलन एफडीआई है. फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आईडियोलॉजी है. लोगों ने देखा था कि अमेरिका में हाउडी मोदी हुआ था, जिसका आयोजन ट्रंप ने करवाया था, क्या वह एफडीआई था? अमदाबाद में नमस्ते ट्रंप हुआ था क्या वह भी एफडीआई था?
डाउनलोड करें “लगातार” एप, एक क्लिक पर पायें ताजातरीन खबरें – https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news