RANCHI :- झारखंड सरकार के विभिन्न संस्थानों में नौकरी और अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति से बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मुलाकात की. समिति के संयोजक कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के नेतृत्व में आयोजित बैठक में विधायक ममता देवी, विधायक राजेश कच्छप, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, आदित्य विक्रम जायसवाल समेत कई नेता मौजूद रहे. बैठक में मंत्री बादल पत्रलेख ने आठ संगठनों से अलग-अलग मुलाकात की, जिसमें पंचायत सचिव, शिक्षक पात्रता परीक्षा जेटेट, गृह रक्षा वाहिनी होमगार्ड, कारा वाहन चालक, जिला पुलिस, उत्पाद सिपाही, झारखंड सशस्त्र पुलिस बल, घंटी आधारित अनुबंध सहायक प्राध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल शामिल था.
बोले मंत्री बादल पत्रलेख, युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर सरकार संवेदनशील
प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद पीसी में मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि हजारों लाखों अभ्यर्थी अपनी नौकरी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, जो सभी झारखंड के रहने वाले हैं वहीं उन्होंने पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की पिछली सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया गया है, और सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जो गठबंधन की सरकार वो संवेदनशील है और अभ्यर्थियों की समस्याओं के लिए सरकार गंभीर पहल कर रहे हैं. हजारों लाखों लोगों ने अपना अनशन धरना समाप्त किया. उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल अब इनके इंसाफ की लड़ाई लड़ेगी, हम कोई नई नियुक्तियां नहीं कर रहे हैं, 4 सालों से इन लोगों को लटका कर रखा गया है. इन अभ्यर्थियों की उम्र सीमा भी अब समाप्त हो रही है.
सीएम हेमंत सोरेन से मामले पर करेंगे परामर्श- पत्रलेख
मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि इन युवा अभ्यर्थियों को हेमंत सरकार से काफी उम्मीदें हैं. हम इस संदर्भ में मुख्य सचिव, कार्मिक सचिव ,महाधिवक्ता, शिक्षा सचिव सभ को बुला कर बात करेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन से इस पर परामर्श करेंगे. वहीं विभिन्न संगठनों से आये प्रतिनिधिमंडल को मंत्री बादल पत्रलेख ने आश्वस्त किया गया की मौजूदा सरकार राज्य के युवाओं और महिलाओं के सुनहरे भविष्य के लिए प्रयासरत है.