Washington/Moscow : अमेरिका और रूस के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ती जा रही है. बात यहां तक पहुंच गयी है कि : अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हत्यारा करार दे रहे हैं. इत प्रकरण के बाज दोनों देशों के बीच संबंध इस कदर बिगड़ गये हैं कि रूस ने नाटकीय तरीके से वॉशिंगटन में मौजूद अपने राजदूत को सलाह के लिए वापस बुला लिया है. जान लें कि जो बाइडेन ने पुतिन को हत्यारा बताते हुए यह भी कहा कि पुतिन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
इसे भी पढ़े : एंटीलिया केस : देवेंद्र फडणवीस ने कहा, सचिन वझे छोटा मोहरा, असली खेल कोई और खेल रहा है
रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आरोपों को खारिज किया
हालांकि रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आरोपों को खारिज किया है. बता दें कि अमेरिका के खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस ने वर्ष 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया था. अमेरिका ने यह आरोप तब लगाया है जब उसने अलेक्सी नवेलनी को जहर दिये जाने के बाद रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिया था. इन प्रतिबंधों में रूसी खुफिया सेवा एफएसबी शामिल थी..
इसे भी पढ़े : बंगाल : BJP सांसद के घर के पास फेंका गया बम, एक बच्चे समेत 3 लोग घायल
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कीमत चुकानी पड़ेगी
इस घटनाक्रम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन को हत्यारा करार दिया और कहा कि रूसी राष्ट्रपति को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. माना जा रहा है कि इस बयान के बाद रूस ने अमेरिका को कड़ा संदेश देने के लिए अपने राजदूत को वापस बुलाया है. रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वॉशिंगटन स्थित रूसी राजदूत अनातोली अंटोनोव को अमेरिका के साथ संबंधों पर सलाह के लिए वापस बुलाया गया है.
इसे भी पढ़े : CM की PM मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, हेमंत ने कहा- एहतियात के साथ आगे बढ़ रहा है झारखंड
रूस ने इराक में हमले के विरोध में अमेरिका और ब्रिटेन से राजदूत को वापस बुला लिया था
इससे पहले वर्ष 1988 में रूस ने इराक में संयुक्त हमले के विरोध में अमेरिका और ब्रिटेन से अपने राजदूत को वापस बुला लिया था. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इसका कुछ खास असर नहीं पड़ा था. इससे पहले अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में कहा गया था कि पुतिन ने अमेरिका में गत नवंबर में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में ट्रंप की मदद करने के अभियानों को मंजूरी दी थी.
बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति की तारीफ की थी और उनका पक्ष भी लिया था.
रूस ने यह भी कहा कि वह नहीं चाहता है कि अमेरिका के साथ उसके रिश्ते ऐसी जगह न पहुंच जायें जहां से वापस न आया जा सके.
क्रेमलिन ने रिपोर्ट में लगाये गये आरोपों को खारिज किया
एक खुफिया रिपोर्ट में यह बताया गया है कि रूस और ईरान ने चुनाव नतीजों को प्रभावित करने की व्यापक कोशिशें की थीं, लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि किसी विदेशी दखल से मतों या मतदान प्रक्रिया पर कोई असर पड़ा हो. राष्ट्रीय खुफिया कार्यालय के निदेशक के कार्यालय से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में अमेरिका में 2020 में हुए चुनावों में विदेशी दखल का विस्तृत आकलन दिया गया है. रूस ने हालांकि रिपोर्ट को निराधार बताते हुए इसे खारिज किया है.
इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को एबीसी के कार्यक्रम गुड मार्निंग अमेरिका पर प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा कि पुतिन के गलत कामों के नतीजे सामने आयेंगे और ‘वह जो कीमत अदा करने जा रहे है, आप जल्द ही देखेंगे. पिछले महीने पुतिन के साथ अपनी पहली कॉल को याद करते हुए जिसमें उन्होंने पुतिन से कहा था, ‘हम एक दूसरे को समझते हैं. क्रेमलिन ने बुधवार को रिपोर्ट में लगाये गये आरोपों को खारिज किया.