LagatarDesk: झारखंड लोक सेवा आयोग ने पशुपालन सेवा विभाग में रिक्त पदों के लिए पशु चिकित्सक के पदों पर विज्ञापन संख्या 05/2021 के तहत बैकलॉग और 04/2021 के तहत रेगुलर के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन के लिए कुल पदों की संख्या 166 हैं. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 24 मार्च 2021 से भर पायेंगे. उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 22 साल और अधिकतम 35 साल होना चाहिए. सरकार के नियमानुसार उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छुट दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें: NHAI ने मैनेजर के पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
वैकेंसी डिटेल
पोस्ट डिटेल (पशु चिकित्सक) | पोस्ट |
रेगुलर के लिए रिक्त पोस्ट | 124 |
बैकलॉग के रिक्त पोस्ट | 42 |
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन देने की तिथि 24 मार्च 2021 से 16 अप्रैल 2021 तक निर्धारित की गई है. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2021 है.
आवेदन शुल्क
- जेनरल/ओबीसी- 600 रूपये साथ ही बैंक चार्ज
- एससी/एसटी- 150 और साथ ही बैंक चार्ज
इसे भी पढ़ें: CG व्यापम में 168 रिक्त पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
क्वालीफिकेशन डिटेल
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पशु चिकित्सा में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा.
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार आवेदन के लिए JPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://jpsc.gov.in/ पर जाएं और होमपेज पर दिये गये नोटिफिकेशन को देखें और ऑनलाइन आवेदन करें.