Ranchi: झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) द्वारा आयोजित झारखंड वीमेंस टी20 लीग में बुधवार को प्रतियोगिता का दोनों सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें धनबाद ड्रैगन्स और रांची रॉयल्स ने फाइनल में प्रवेश किया. गुरुवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ें –गिले शिकवे भुलाकर सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार : लोहरदगा डीसी
धनबाद ड्रैगन्स ने दुमका डायनामोज को दी मात
जेएससीए मुख्य स्टेडियम में धनबाद ड्रैगन्स और दुमका डायनामोज के सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर दुमका डायनामोज ने 9 विकेट खोकर 80 रन बनाए. दुमका की ओर से सयाली ने 28 और सोनिया ने 27 रन बनाए. वहीं धनबाद की ओर से दुर्गा और आरती ने 3-3 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी धनबाद ड्रैगन्स ने 4 विकेट खोकर 81 रन बना लिए और मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया. धनबाद की ओर से शशि ने 31 रन बनाए. धनबाद की आरती कुमारी को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
रांची रॉयल्स ने जमशेदपुर टाइटंस को 10 रनों से हराया
जेएससीए ओवल ग्राउंड में रांची रॉयल्स और जमशेदपुर टाइटंस के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रांची रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 109 रन बनाए. रांची की ओर से रश्मि गुड़िया ने 35 और ईशा केशरी ने 40 रनों की पारी खेली. जमशेदपुर टाइटंस की साक्षी ने 3 और सुधा ने 2 विकेट लिए. दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमशेदपुर टाइटंस की टीम 99 रनों पर ढेर हो गई. टीम की ओर से इला ने सर्वाधिक 36 रन बनाए. रांची रॉयल्स की सैंपी और नेहा ने 2 -2 विकेट झटके. ईशा केशरी के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इसे भी पढ़ें –महाधिवक्ता ने कहा- मुख्यमंत्री ने वकीलों से किया वादा निभाया, अब एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पर की जाएगी पहल
Leave a Reply