Ranchi: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता (जेएसएससी सीजीएल) रांची समेत अन्य जिलों में 21 और 22 सितंबर को आयोजित होने जा रही है. जेएसएससी 17 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी करेगा. जो आयोग के आधिकारिक बेवसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. आयोग ने अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज भेजकर परीक्षा केंद्र और परीक्षा तिथि के साथ प्रवेश पत्र कब और कैसे मिलेगा, इस संबंध में सूचना पहले ही जारी कर दी है. इस परीक्षा में लगभग 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. बता दें कि इससे पहले ये परीक्षा 28 जनवरी और 4 फरवरी को परीक्षा आयोजित होनी थी. प्रश्नपत्र लीक होने के कारण इस परीक्षा कर रद्द कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें –साइक्लोनिक सर्कुलेशन: झारखंड के 4 जिलों में कल फिर भारी बारिश, 5 में ऑरेंज अलर्ट जारी
इन पदों पर होनी है नियुक्ति परीक्षा
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी – 863
कनीय सचिवालय सहायक – 335
प्लानिंग असिस्टेंट – 05
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी -182
बैकलॉग पद- कनीय सचिवालय सहायक – 8
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी – 195
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी – 252
अंचल निरीक्षक – 185
इसे भी पढ़ें –चुनावी चकल्लस : बड़कीवाली पार्टी में बउरईनी वर्सेज लाल बबुआ…खेल रहे तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात वाला खेल
[wpse_comments_template]