Latehar : झारखंड के 823 केंद्रों पर झारखंड सामान्य स्नात्तक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता (जेएसएससी सीजीएल) की परीक्षा हो रही है. लातेहार में भी 18 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा चल रही है. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर लातेहार डीसी गरिमा सिंह ने शनिवार को गांधी इंटर कॉलेज, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय सहित जिला मुख्यालय के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परीक्षा कार्य में लगे सभी केंद्र अधीक्षकों, दंडाधिकारियों और उड़न दस्ता दल के दंडाधिकारियों को परीक्षा के दौरान संयुक्त जिला आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया.
परीक्षा केंद्रों में लगे कैमरे और अन्य मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा
उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित व अनुपस्थिति बच्चों की जानकारी के अलावा उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षा दृष्टिकोण से लगाये गये सीसीटीवी कैमरों आदि का भी जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने तीन पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर केंद्रों पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए दिये गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस दौरान अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार समेत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे.