Ranchi: राजधानी को जाम मुक्त बनाने के लिए 8 प्रमुख चौक-चौराहों पर फुट ओवरब्रिज बनना प्रस्तावित है. इन सभी जगहों पर एस्केलेटर युक्त फुट ओवरब्रिज बनाने की योजना 2020 में बनी थी. पहले फेज में 3 नये फुट ओवब्रिज बनाने और चर्च कॉम्प्लेक्स के पास बने फुट ओवरब्रिज को अपग्रेड करने के लिए दिसंबर 2021 से टेंडर निकलना शुरू हुआ. अबतक 11 बार अलग-अलग फुट ओवरब्रिज के लिए टेंडर निकाले गये, लेकिन जुडको को कोई ठेकेदार नहीं मिला है. एक बार फिर 12वीं बार जुडको ने टेंडर निकाला है. अलबर्ट एक्का चौक पर प्रस्तावित फुट ओवरब्रिज के लिए तीसरी बार और किशोरगंज चौक में प्रस्तावित फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए आठवीं बार ई-टेंडर निकाला गया है.
इसे भी पढ़ें –रिम्स की जर्जर लिफ्ट बनी परेशानी का सबब, बीच में ही अटकी
8 मई तक मांगा गया है ऑनलाइन आवेदन
इन दोनों जगहों पर फुट ओवरब्रिज और एक्सेलेटर लगाया जाना है. दोनों योजना के लिए 8 मई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं. किशोरगंज फुट ओवरब्रिज का बजट 4.60 करोड़ रुपये है. इसके लिए टेंडर डॉक्यूमेंट और बिड सिक्योरिटी मनी के तौर पर 4.60 लाख रुपये आवेदक को जमा करने होंगे. वहीं अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रस्तावित फुट ओवरब्रिज बनाने में 17.69 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए आवेदक को टेंडर डॉक्यूमेंट के लिए 25 हजार रुपये और बिड सिक्योरिटी मनी के तौर पर 17.69 लाख रुपये जमा करने होंगे. सिक्योरिटी मनी रिफंडेबल होगा.
बीडर्स नहीं मिले तो मनोनयन के आधार पर होगा बिल्डर का चयन
पहले फेज में बनने वाले चार फुट ओवरब्रिज पर 30 करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं. किशोरगंज चौक और अलबर्ट एक्का चौक के फुट ओवरब्रिज पर करीब 22 करोड़ खर्च होंगे, जबकि न्यूक्लियस मॉल के पास बनने वाले फुट ओवरब्रिज बनाने में 4.42 और चर्च कॉम्प्लेक्स के पास बने फुट ओवरब्रिज को अपग्रेड करने में 2.89 करोड़ रुपये खर्च होंगे. न्यूक्लियस मॉल और चर्च कॉम्प्लेक्स वाले फुट ओवरब्रिज का भी टेंडर एक-दो दिन में निकाला जाएगा. लेकिन चिंता की बात यह है कि नगर विकास विभाग के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर कंपनियां और ठेकेदार दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. अगर इस बार भी ठेकेदार नहीं मिले तो मनोनयन के आधार पर बिल्डर का चयन किया जाएगा.
इन जगहों पर प्रस्तावित हैं फुट ओवरब्रिज
रांची में जिन जगहों पर फुट ओवरब्रिज प्रस्तावित हैं, उनमें बिरसा चौक, हरमू चौक, बिग बाजार के पास, रोस्पा टावर, अलबर्ट एक्का चौक, किशोरगंज चौक और न्यूक्लियस मॉल शामिल हैं. इन सभी जगहों पर बड़े मार्केट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स होने की वजह से दिनभर लोगों का आना-जाना लगा रहता है.
सरकारी विभागों से मदद नहीं मिलने के कारण नहीं आ रहे बिल्डर्स
ठेकेदारों के मुताबिक, जिन इलाकों में फुट ओवरब्रिज बनाए जाने हैं, वह काफी भीड़भाड़ वाले इलाके हैं. ऐसे में वहां पर किसी तरह के कंस्ट्रक्शन वर्क के लिए नगर निगम, पथ निर्माण विभाग, ट्रैफिक डिपार्टमेंट का सहयोग जरूरी है. काम मिलने के बाद सरकारी विभाग मदद नहीं करते हैं, इसके अलावा सरकारी ठेकों के पेमेंट में भी काफी देर होती है. इसलिए इसमें बिल्डर्स दिलचस्पी नहीं दिखा रहे.
इसे भी पढ़ें – खाता 140 : DC के आदेश को रद्द करने का आदेश बरकरार, HC की डबल बेंच से श्याम सिंह की याचिका खारिज