Ranchi: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एम एस राम चन्द्र राव मंगलवार को सेवा विमान से रांची पहुंच गए हैं. वह झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप मे 25 सितंबर को शपथ लेंगे. राजभवन में राज्यपाल उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे. शनिवार को राष्ट्रपति ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में हुई कॉलेजियम की बैठक में लिए गए निर्णय पर मुहर लगाते हुए जस्टिस एम एस राम चन्द्र राव को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है.जिसके बाद अब उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है. रांची एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान राज्य के कई वरीय पदाधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद : प्रकाश राज ने पवन की आलोचना की…मिला जवाब, सनातन धर्म मेरे लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण
Leave a Reply