Search

काली विवाद : लीना मणिमेकलाई के खिलाफ दिल्ली और यूपी में FIR, धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप

LagatarDesk : फिल्मकार लीना मणिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. लीना मणिमेकलाई के खिलाफ दिल्ली और यूपी में एफआईआर दर्ज किया गया है. यूपी पुलिस ने आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. वहीं दिल्ली पुलिस ने भी फिल्म मेकर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

भारतीय उच्चआयोग ने आपत्तिजनक चीजों को हटाने के लिए कहा

इस मामले में बवाल होने के बाद कनाडा में भारतीय उच्चआयोग ने फिल्म से सारे आपत्तिजनक चीजों और पोस्टर को तुरंत हटाने के लिए कहा है. भारतीय उच्चआयोग ने बयान में कहा है कि उन्हें कनाडा के हिंदू नेताओं की तरफ से कई शिकायतें मिली हैं. शिकायतमें कहा गया है कि पोस्टर में हिंदू देवी देवताओं की बेअदबी की गयी है. इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/ed-raids-on-40-locations-of-chinese-mobile-company-vivo-in-uttar-pradesh-madhya-pradesh-and-bihar/">उत्तर

प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में चीनी मोबाइल कंपनी Vivo के 40 ठिकानों पर ED की रेड की खबर

विवाद बढ़ता देख फिल्ममेकर के बदले बोल

बता दें कि बवाल होने के बाद मणिमेकलाई ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा था. इसमें उन्होंमने लिखा कि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. जब तक मैं जीवित हूं, मैं एक ऐसी आवाज बनकर रहना चाहती हूं, जो निडर होकर बोलती रहे. अगर इसकी कीमत मेरी जिंदगी है, तो इसे दिया जा सकता है." हालांकि जब विवाद बढ़ने लगा तब लीना ने तमिल में दूसरा पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा कि इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक शाम काली प्रकट होती हैं और टोरंटो की सड़कों पर घूमने लगती हैं. यदि आप इस फिल्म को देखेंगे तो आप मेरी गिरफ्तारी की मांग करने की बजाए मुझसे प्यार करने लगोगे.

पोस्टर में काली को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया

बता दें कि लीना मणिमेकलई ने 2 जुलाई को फिल्म काली का पोस्टर रिलीज किया था. जिसमें मां काली को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है. मां काली सिगरेट पी रही हैं. वहीं मां के दूसरे हाथ में एलजीबीटी का झंडा लहरा रहा है. लीना मणिमेकलई पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. यूजर्स सोशल मीडिया पर लगातार फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई को अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : खूंटी">https://lagatar.in/case-of-sexual-harassment-registered-against-khunti-sdm-taken-into-custody/">खूंटी

SDM सैय्यद रियाज अहमद पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला दर्ज, लिए गए हिरासत में

हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

सोशल मीडिया पर लोग फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई को खरी-खोटी सुना रहे हैं. यूजर्स लीना मणिमेकलई को अरेस्ट करने की मांग भी कर रहे हैं. यूजर्स ने अमित शाह से लेकर पीएमओ को इसपर कार्रवाई की मांग की है. सोशल मीडिया पर #arrestleenamanimekalai ट्रेंड कर रहा है. लोगों का कहना है कि मेकर्स ने पोस्टर में मां काली का अपमान किया है. लीना मणिमेकलई पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : शेल">https://lagatar.in/shell-company-and-lease-pil-now-hearing-will-be-held-in-hc-on-july-8-hearing-may-be-important/">शेल

कंपनी और लीज PIL : अब 8 जुलाई को HC में होगी सुनवाई, अहम हो सकती है सुनवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp