LagatarDesk: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. अब जल्द ही कंगना फिल्म धाकड़ में नजर आयेंगी. कंगना अपनी पूरी एनर्जी और फोकस इस वक्त धाकड़ की शूटिंग पर लगा रही हैं. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह फिल्म धाकड़ के लिए प्रैक्टिस करती होती नजर आ रही हैं. पीछले काफी वक्त से वह मनाली में अपने घर पर ही हैं. वहीं पर हाल ही में उन्होंने अपना प्रोस्थैटिक मेजरमेंट सेशन पूरा किया.
इसे भी पढ़ें: 200 साल से उदास क्यों हैं राखी सावंत?
Today prosthetics measurements for #Dhakaad were done, filming begins early January, beginning of a new era for Indian cinema, first ever Woman Lead Spy action/thriller franchise. Thank you team for this opportunity ? pic.twitter.com/tAO8D5iD7P
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 24, 2020
इस प्रौस्थैटिक सेशन के दौरान की तस्वीरें कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीरों में कंगना अपने चेहरे पर प्रोस्थैटिक्स लगाती नजर आ रही हैं. कई एक्सपर्ट इसमें उनकी मदद कर रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में कंगना ने लिखा, “आज धाकड़ के लिए प्रोस्थैटिक मेजरमेंट पूरा किया, फिल्म की शूटिंग जनवरी की शुरुआत में शुरु होगी.”
कंगना ने लिखा, ‘भारतीय सिनेमा के एक नये युग की शुरुआत हो रही है. जिसमें सबसे पहली फीमेल लीड स्पाय एक्शन थ्रिलर देखने को मिलेगी’. कंगना का लुक फिल्म ट्रेलर से पहले ही रिलीज किया जा चुका है. फैंस के साथ-साथ कंगना भी अपने नये प्रोजेक्ट धाकड़ के लिए काफी एक्साइटेड है. कंगना अक्सर इस फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर बात करती रहती हैं.
थलाइवी के इंतजार में हैं फैंस
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म में कंगना तमिनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जयललिता के किरदार में नजर आयेंगी. फिल्म से उनका लुक और पोस्टर्स काफी पहले जारी किया जा चुका है. अब फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. फिल्म थलाइवी के लिए कंगना ने अपना वजन काफी ज्यादा बढ़ाया था और साथ ही इस फिल्म के लिए उन्होंने प्रोस्थैटिक्स मेकअप का भी इस्तेमाल किया है.
इसे भी पढ़ें: बोकारो : अधिकारी गलत आंकड़ा दिखा सरकार और जनता को लगा रहे चूना, खुद थपथपा रहे अपनी पीठ