राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की हुई शुरुआत [caption id="attachment_12387" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> Kangna अब बॉलीवुड की क्वीन से पंगा क्वीन बन रही हैं[/caption]
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ पोस्टर
फिल्म के एक नये पोस्टर को शेयर करते हुए kangna ने ट्वीट में लिखा- यह फिल्म इसी साल 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में वह एक एजेंट के किरदार में नजर आयेंगी. इस एजेंट का नाम Agni है. सोशल मडिया पर फिल्म का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्टर में कंगना हाथ में तलवार लिए खून से लथपथ नजर आ रही हैं. [caption id="attachment_19047" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ फिल्म धाकड़ का पोस्टर[/caption]
‘तांडव’ पर बोली Kangna
Amazon Prime पर आयी वेब सीरीज तांडव को लेकर हंगामा चल ही रहा है. इसी बीच सोमवार को देश के कई हिस्सों में ना सिर्फ प्रदर्शन हुए बल्कि सोशल मीडिया में भी काफी हंगामा मचा. Kangna ने ट्वीट कर Ali Abbas Zafar से कई सवाल किये हैं. इसे भी पढ़ें: मरीजों">https://lagatar.in/rims-management-has-not-paid-the-agency-for-11-months-patients-may-have-food-stopped/19029/">मरीजोंके निवाले पर लग सकता है ग्रहण! 11 महीने से रिम्स प्रबंधन ने नहीं किया है एजेंसी को भुगतान कपिल मिश्रा के ट्वीट को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- ‘माफी मांगने के लिए बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं. जिहादी देश फतवा निकाल देते हैं. लिब्रु मीडिया वर्चुअल लिंचिंग कर देती है. तुम्हें ना सिर्फ जान से मार दिया जायेगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफाई किया जायेगा, बोलो Ali Abbas Zafar है हिम्मत अल्लाह का मजाक उड़ाने की?’
माफ़ी माँगने केलिये बचेगा कहाँ? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar">https://twitter.com/aliabbaszafar?ref_src=twsrc%5Etfw">@aliabbaszafar
">https://t.co/NYASyuVS2i">https://t.co/NYASyuVS2i
है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की ? https://t.co/NYASyuVS2i
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January">https://twitter.com/KanganaTeam/status/1351172718004154381?ref_src=twsrc%5Etfw">January
18, 2021
क्वीन से पंगा क्वीन बन रही हैं Kangna
Kangna अब बॉलीवुड की क्वीन से पंगा क्वीन बन रही हैं. वे हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. इससे पहले भी वो कई मुद्दों पर ट्वीट्स कर चुकी हैं. हाल ही में Kangna काफी विवादों में फंसी थी. इसे भी पढ़ें: जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-police-seize-illegal-coal-by-conducting-raid-operations-smuggler-absconding/19033/">जामताड़ा:पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर अवैध कोयला किया जब्त, तस्कर फरार

Leave a Comment