Lohardaga: नव युवक संघ मैना बगीचा के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी करमा पूजनोत्सव कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजन किया गया. इस बीच कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद सुखदेव भगत, लोहरदगा उपायुक्त डॉक्टर बाघमारे प्रसाद कृष्णा, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, नजारत सह उप समाहर्ता अभिनीत सूरज, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनुपमा भगत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि जोरदार बारिश होने के बाद भी करमा महोत्सव में आस्था पर कहीं कोई कमी नजर नहीं आयी. व्रत रखने वाले बालिकाएं-महिलाओं ने भक्ति भाव से करम पूजा स्थल पहुंची. विधि विधान से पाहन सोमा भगत द्वारा पूजा अर्चना कराया गया.
सुकरात उरांव ने कर्मा धर्मा दो भाइयों की कहानी सुनायी
शिक्षक सुकरात उरांव ने कर्मा धर्मा दो भाइयों की कहानी से सबको श्रवण कराया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि करमा परब हमारे पूर्वजों की बहुत बड़ी धरोहर है. जिसे हमें संजोग कर रखना है. करमा पूजा में बहनें अपने भाइयों की सुख समृद्धि और दीर्घायु के लिए पूजा करती हैं. प्रकृति से आदिवासी समाज का गहरा लगाव रहता है. प्रकृति आदिवासियों के जीवन का अंग है. करमा पर्व हम सबों को पर्यावरण को संरक्षित करने का प्रेरणा देने का काम करता है. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को करमा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
करमा आदिवासियों का बहुत बड़ा पर्व हैः डीसी वाघमारे
लोहरदगा उपायुक्त वाघमारे प्रसादु कृष्ण ने कहा कि करमा आदिवासियों का बहुत बड़ा पर्व है. आदिवासियों का पूरा जीवन पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए समर्पित है. पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा ने प्रकृति पर्व पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज की इस भौतिक युग में पर्यावरण को बचाने का प्रेरणा देने वाला पर्व करमा का विशेष महत्व है. हम सभी को पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए लोगों में जागृति लाने की आवश्यकता है. पूजा समाप्ति के उपरांत सांसद, उपायुक्त ,पुलिस अधीक्षक सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने आदिवासी नृत्य में अपनी सहभागिता निभाएं.
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ, अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के सचिव शाहिद अहमद बेलू, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य वारिस कुरैशी, नेसार अहमद, मनोज सोन तिर्की, मनोज भगत, कमलेश कुमार, बाबू सिंह, हाजी सिकंदर अंसारी, आलोक कुमार साहू ,साजिद अहमद चंगू, जगदीप भगत, कुणाल अभिषेक, उदय केसरी, संजीव साहू, मोजम्मिल अंसारी, बबलू अंसारी, अनवर अंसारी, सुधीर उरांव, शाश्वत सिद्धार्थ, अनिल कुमार, राजेश सहाय, मंटू जायसवाल, मुकेश दुबे, राजेश रूद्रा, फूलदेव उरांव, रवि रोशन बेग, मनीष साहू, पवन गौतम, संदीप पोद्दार, समीद अंसारी,अमर अग्रवाल, महताब आलम गुड्डू, पवन श्रराफ, सुमति उरांव ,रमेश उरांव ,राखी उरांव ,पुष्पा उरांव, संतोष उरांव सहित बड़ी संख्या में आयोजन समिति के सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – रूस ने कहा, पश्चिमी देशों की दखलंदाजी से हमारा धैर्य खत्म हो रहा है…
Leave a Reply