मारुति में सवार छह लोग घायल, दो की मौत, तीन की स्थिति नाजुक, एक की स्थिति समान्य
Kathara : बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के बोकारो-रामगढ़ एनएच 23 पर पेटरवार मुख्य मार्ग पर बारात से लौट रही मारुति कार की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी. यह घटना मंगलवार की सुबह की बतायी जा रही है. इस हादसे में कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गयी है. जबकि तीन की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. वहीं एक की स्थिति समान्य है. मृतकों की पहचान राज नायक और संजय घांसी के रूप में की गयी है. टक्कर इतनी जोरदार हुई थी कि मारुति कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और वाहन में फंसे लोगों को वाहन को काटकर बाहर निकाला.
सभी लोग गोला से जारंगडीह गये थे बारात, लौटने के क्रम में हुआ हादसा
बताते चलें कि मारुती कार (वाहन संख्या JH24C3864) पर सवार छह लोग जारंगडीह बारात गये थे. लौटने के दौरान पेटरवार मुख्य मार्ग पर बैंक ऑफ इंडिया के समीप कार की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी. हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गये. आनन-फानन में घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉ हेमलता ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं चार लोगों का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से घायल तीन में एक को बोकारो बीजीएच और दो को रिम्स रांची रेफर किया.
Leave a Reply