इस हादसे पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हल्ला बोला. कहा कि जिम्मेदारी से नहीं भागा जा सकता.
NewDelhi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का दौरा करने की योजना है, जहां दो दिन पहले एक सत्संग समारोह के दौरान भगदड़ में 121 लोग मारे गये थे. कांग्रेस के संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान प्रभावित लोगों से बात करेंगे. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
योगी सरकार ने हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में पैनल का गठन किया
जान लें कि हाथरस हादसे की जांच के लिए योगी सरकार ने हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में एक पैनल का गठन कर दिया है. योगी आदित्यनाथ बुधवार को हाथरस पहुंचे थे और अस्पतालों में जाकर घायलों से भी मुलाकात की थी. कहा था कि इस मामले में हम साजिश के ऐंगल से भी इनकार नहीं कर सकते. पुलिस ने सत्संग के आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. उन पर सबूत छिपाने तथा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. इस हादसे पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हल्ला बोला. कहा कि जिम्मेदारी से नहीं भागा जा सकता.
वेणुगोपाल ने मणिपुर के मुद्दे पर पीएम पर निशाना साधा
वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के हाथरस जिले जाने की बात कहते हुए मणिपुर के मुद्दे पर प्रधामनंत्री पर निशाना साधा. कहा कि पिछले डेढ़ साल से पूरा देश इस मुद्दे पर उनके बयान का इंतजार कर रही था,. उन्होंने कहा, हमने पीएम से मणिपुर के सांसद को सिर्फ पांच मिनट देने का अनुरोध किया कि कम से कम एक बार वह मणिपुर की आवाज को सुने. लेकिन वो नहीं माने. राज्यसभा में आखिरकार उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी. यह विपक्ष की जीत है.
मोदी सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार से लिप्त है
एक पत्रकार के सवाल पर उन्होंने अग्निवीर योजना का भी जिक्र किया. कहा कि राजनाथ सिंह जी संसद में झूठ बोले कि शहीद अग्निवीर के परिवार को 1 करोड़ रुपए मिले. जबकि उनके परिवार ने हम से कहा है कि उन्हें सिर्फ 48 लाख रुपए मिले हैं.सरकार कम से कम यह मान ले कि उनसे गलती हुई है. के सी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार से लिप्त है. इलेक्टोरल बॉन्ड, स्टॉक एक्सचेंज स्कैम का जिक्र करते हुए कहा कि इन सब मामलों की जांच होनी चाहिए.
Leave a Reply