Bokaro: अगर आप बिना हेलमेट और वाहन के कागज के बिना सड़क पर निकल रहे हैं तो हो जायें सावधान. बिना हेलमेट और जरूरी दस्तावेजों के पकड़े जाने पर आप को मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है. यहां तक कि आप पर मुकदमा भी किया जा सकता है. बोकारो जिला प्रशासन 18 जनवरी से अगले एक महीने तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाने जा रहा है. इस अभियान को सफल बनाने को लेकर जिला परिवहन पदधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक की गयी.
इसे भी पढ़े :लातेहार के गारू में पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़, सर्च अभियान जारी
हेलमेट, सीट बेल्ट और कागजात की होगी जांच
जिला परिवहन विभाग द्वारा ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’ की थीम पर पूरे महीने लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. साथ ही हर सप्ताह जांच अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है. बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग करने, फिटनेस, परमिट, प्रदूषण जांच जैसे दस्तावेज नहीं रहने और हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने तथा नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़े :बिहार के 300 केंद्रों में शुरु हुआ टीकाकरण, IGIMS में सीएम ने किया उद्घाटन
हेलमेट नहीं लगाया, तो नहीं मिलेगा पेट्रोल
डीटीओ ने जिले के सभी वाहन विक्रेताओं को निर्देश दिया गया है कि वे सड़क सुरक्षा कार्यक्रम और जागरूकता से संबंधित बैनर, पोस्टर और पंपलेट आदि ग्राहकों के बीच वितरित करें. साथ ही अपने शोरूम में भी इन्हें चिपकाएं. सभी पेट्रोल पंप को आदेश दिया गया है कि बिना हेलमेटवाले किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल नहीं दिया जाये. पेट्रोल पंप संचालकों को भी अपने स्तर से सड़क सुरक्षा संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है.
वाहन चालकों की होगी नि:शुल्क नेत्र जांच
डीटीओ ने एनएचएआई के अधिकारियों को आदेश दिया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा के समीप नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जाये. उन्होंने बताया कि इस अभियान में यातायात पुलिस की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है.
इसे भी पढ़े :बोकारो : पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा गरगा डैम, बीएसएल व जिला प्रशासन शुरू करेगा काम