Bermo: बोकारो थर्मल-नरकी मुख्य स्थित कंजकिरो मोड़ में रविवार की रात लगभग दो बजे छाई ले जा रहे हाइवा डंफर से गिरकर 31 वर्षीय खलासी शफीक अंसारी की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हाइवा डंफर नुरीनगर स्थित डीवीसी के स्थायी ऐश पौंड़ से छाई लेकर कोनार डैम जा रहा था. इस दौरान कंजकिरो के समीप ब्रेकर में डंफर का गेट खुल गया और नुरीनगर निवासी शफीक अंसारी गिर गये. उनके सिर में गंभीर चोट लगी। जल्द ही उन्हें स्थानीय डीवीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें-क्रिकेट खेलने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, घंटो सड़क किनारे पड़ा रहा शव
पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा
घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह रात में ही डीवीसी अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लिये. सोमवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया. उसके बाद मुआवजा को लेकर अन्य ड्राईवरों ने ऐश पौंड़ से छाई ढुलाई का काम बंद कर दिया. मामले को लेकर दोपहर में थाना परिसर में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें हाइवा के मालिक मो. शहजान द्वारा एक लाख और बीकेबी कंपनी द्वारा 40 हजार रूपया मुआवजा देने की बात पर सहमति बनी.
इसे भी पढ़ें-लोहरदगा ASP की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, कार में मौजूद बेटा और बॉडीगार्ड घायल
विधायक प्रतिनिधि सहित कई लोग वार्ता में शामिल थे
इस दौरान यहां पर विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चैधरी, सांसद प्रतिनिधि दीपक कुमार महतो, भाकपा के वरीय नेता मो. शाहजहां, आजसू प्रखंडध्यक्ष मंजूर आलम, रिंकू सिंह, अख्तर अंसारी, गणेश राम, मुखिया प्रतिनिधि महबूब आलम, कंपनी के साइट इंचार्ज मनीर अंसारी और गाड़ी के मालिक सहित कई लोग वार्ता में शामिल थे. थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-रांची और धनबाद में हुई सड़क दुर्घटना ने ली 8 लोगों की जान