Khuti: जिले के वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिश्रा के बेटे संकेत कुमार मिश्रा हत्याकांड का खुलासा हो गया है. मृतक साकेत मिश्रा का अपनी चाची से अवैध संबंध था. और उसकी चाची का नौकर से भी अवैध संबंध था. अवैध संबंध के चलते रंजिश को लेकर साकेत की चाची और उसके नौकर बिरसा मुंडा ने साकेत मिश्रा की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को जलाने का प्रयास किया. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर पुलिस ने कारवाई करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- ओरमांझी हत्याकांड : युवती के कटे सिर की खोज में SSP का सर्च अभियान, सुराग देने वाले को पांच लाख का इनाम
जला हुआ शव हुआ था बरामद
खूंटी जिले के वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिश्रा के बेटे 27 वर्षीय संकेत कुमार मिश्रा का कर्रा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद शव की पहचान छिपाने के लिए उसे जला दिया गया था. सात जनवरी को कर्रा स्थित छाता नदी के पास पिकनिक स्पॉट प्रेमघाघ के पास जंगल से पुलिस ने अधजला शव बरामद किया था. शव की पहचान उसके पिता अनिल मिश्रा ने जल चुके जैकेट के एक टुकड़े से की थी. इस घटना के बाद परिजन खासे आक्रोशित थे. पुलिस पर अपराधियों को पकड़ने का दबाव था.
इसे भी देखें-