Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु स्थित गाड़ा हाटिंग निवासी मान सिंह मुंडू की झोपड़ी पर विशाल साल का पेड़ गिरने से पूरा परिवार बाल-बाल बच गया. हालांकि झोपड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना 9 सितम्बर की शाम लगभग साढे़ सात बजे की बताई जा रही है. मान सिंह मुंडू ने बताया कि जब पेड़ गिरा उस समय झोपड़ी में कोई नहीं था, जिससे हम सभी बाल-बाल बच गये. इस घटना में पूरा झोपड़ी व अंदर रखा हजारों रुपये का सामान नष्ट हो गया. घर टूटने से इस बारिश के मौसम में पूरे परिवार के सामने रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिला प्रशासन इस विकट परिस्थिति में तत्काल कुछ मदद कर राहत पहुंचाये. इस पेड़ का जड़ नीचे से सड़ गया था, जिस कारण वर्षा व हवा से गिर गया. मजदूर नेता वीर सिंह मुंडा भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : शीतला मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में दिखेगा चारधाम का प्रारुप