- 12 सितम्बर की सुबह से सड़क जाम आंदोलन होगा शुरू : मुखिया
Kiriburu (Shailesh Singh) : अनिश्चितकालीन सड़क जाम से एक दिन पूर्व 11 सितम्बर की सुबह बाईहातु जलमीनार से छोटानागरा पंचायत के गांवों में जलापूर्ति की गई. लेकिन पानी काफी गंदा व पीने योग्य नहीं था. पानी सप्लाई भी काफी कम समय के लिये किया गया. इससे ग्रामीण नाराज हैं. इस संबंध में छोटानागरा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवगम और जोजोगुटु के मुंडा कानूराम देवगम ने कहा कि छोटानागरा पंचायत के 10 गांवों के ग्रामीण पिछले एक माह से भी अधिक समय से पेयजल आपूर्ति नहीं होने और नियमित बिजली नहीं रहने से परेशान हैं. इसी से नाराज होकर सभी गांवों के ग्रामीण 12 सितम्बर की सुबह लगभग पांच बजे से छोटानागरा थाना अन्तर्गत बाईहातु गांव के समीप मुख्य सड़क अनिश्चितकालीन जाम करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कुड़मी सेना के करम महोत्सव में शामिल हो सकते हैं पीएम – शैलेन्द्र महतो
सड़क जाम के डर से 11 सितंबर को पानी आपूर्ति की गई, लेकिन पुनः यही हाल होने वाला है. ऐसे में विभागीय उच्च अधिकारी जब तक आकर यह आश्वस्त नहीं करते की साफ पानी की नियमित आपूर्ति निरंतर जारी रहेगी, तब तक सड़क जाम रहेगा. उन्होंने कहा कि बाईहातु आसन्न जलापूर्ति योजना के तहत पंचायत के सभी 10 गांवों और ग्रामीणों के घर तक पानी पहुंचाना था, लेकिन यह कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है. इसकी निष्पक्ष जांच करवा कर अधूरे कार्य को पूरा करने, नियमित बिजली आपूर्ति की भी मांग है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसडीओ ने पर छापा मारकर चार बालू लगा ट्रक किया जब्त
[wpse_comments_template]