- जामकुंडिया में पीसीसी सड़क का मैनुअल निर्माण की मांग
Kiriburu (Shailesh Singh) : छोटानागरा पंचायत अन्तर्गत जामकुंडिया गांव स्थित देवेन्द्र देवगम घर से देशाउली तक डीएमएफटी फंड से निर्माणाधीन पीसीसी सड़क के निर्माण में गांव के मजदूरों को रोजगार नहीं देने का आरोप पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने लगाया है. सड़क का निर्माण मनोहरपुर के ठेकेदार द्वारा मशीन से कराया जा रहा है. बोबोंगा ने ग्रामीणों के साथ बैठक के बाद कहा कि यहां के ग्रामीणों के पास कोई रोजगार नहीं है. बेरोजगार जंगल का सियाली पत्ता एवं उसके छाल से रस्सी बना व बेच अपनी जीविका चलाते हैं. इस सड़क का निर्माण मैनुअल कर बेरोजगारों को ठेकेदार रोजगार दे.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : हेमंत सरकार कुछ दिनों की मेहमान – लखन मार्डी
दूसरी तरफ उक्त ठेकेदार सड़क बनाने के नाम पर गांव के ग्रामीण सुनिया बोंकर के खेत में लगा धान का पूरा फसल को वाहन से रौंद दिया है. बर्बाद फसल का मुआवजा भी ठेकेदार द्वारा नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावे जामकुंडिया गांव के गुटुसाई टोला में डीप बोरिंग कर नया चापाकल लगाया है, जिससे लाल पानी आ रहा है. जितना गहरा होना चाहिये, उतना गहरा नहीं किया गया है. चापाकल को बिना प्लेटफार्म बनाये अधूरा छोड़ दिया गया है. इसका अलावे इस गुटुसाई टोला का ट्रांस्फार्मर लंबे समय से खराब है जिसे आज तक ठीक नहीं किया गया. ग्रामीण अंधेरे में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन सारी समस्याओं व मांगों को लेकर इसी माह मनोहरपुर प्रखंड का घेराव किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : खदान प्रबंधन सुरक्षा के साथ सुरक्षित वातावरण में काम करें – आरआर मिश्रा
[wpse_comments_template]