- बिना सीएलसी के प्रबंधन नहीं करेगा भुगतान
Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल, मेघाहातुबुरु खदान में विभिन्न ठेकेदारों के अधीन कार्य करने वाले लगभग 400 सप्लाई व ठेका मजदूरों का दुर्गापूजा फीका रह सकता है! पूजा से पूर्व उनके वेतन पर ग्रहण लग सकता है. सेल के ठेकेदार सूत्रों ने बताया कि सेल, मेघाहातुबुरु खदान में लेबर सप्लाई व अन्य कार्य से जुड़े कई ठेकेदारों का सर्टिफिकेट ऑफ लेबर क्लियरेंस (सीएलसी) नहीं बन पा रहा है. बिना सीएलसी के प्रबंधन ठेकेदारों को पैसा का भुगतान नहीं कर सकती. जब पैसा ही नहीं मिलेगा तो ठेकेदार मजदूरों को सही समय पर वेतन कहां से दे पायेंगे. यहां के अनेक ठेकेदार पहले से आर्थिक रुप से कमजोर हैं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : साइबर अपराधियों ने मायाधर के खाते से उड़ाये 18 हजार रुपये
बाजार व बैंक से कर्ज लेकर काम करते व मजदूरों को वेतन देते हैं. सही समय पर पैसा का रोटेशन नहीं होने से यह समस्या उत्पन्न होगी. अगर पूजा से पहले ठेका मजदूरों को पैसा नहीं मिला तो वे अपने परिवार व बच्चों के साथ खुशियां नहीं मना पायेंगे. उल्लेखनीय है कि सेल, किरीबुरु एवं मेघाहातुबुरु खदान के सप्लाई व ठेका मजदूरों को दुर्गापूजा के अवसर पर बोनस नहीं मिलता है. ठेकेदार का वर्कआर्डर अर्थात काम जब समाप्त होता है तब ठेकेदार एक साथ मजदूरों को फाइनल पैसा का भुगतान करते हैं. फाइनल पैसा में बोनस, मेडिकल, छुट्टी, रिट्रेचमेंट आदि का पैसा शामिल होता है जो एक मोटी रकम मजदूरों को एक साथ मिलती है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में फिर से पांव पसारने लगा अवैध लॉटरी का कारोबार
Leave a Reply