Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल, गुवा प्रबंधन द्वारा सीजीएम कमल भास्कर के नेतृत्व में राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सेलकर्मियों व शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रतियोगियों में हिन्दी भाषा के महत्व पर सभी ने निबंध लिखे. कार्यक्रम के आयोजन में सेल, गुवा के वरीय प्रबंधक आलोक यादव ने अग्रणी भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सेल, गुवा ने चार सीएसआर गांवों को 210 मच्छरदानी दिये
[wpse_comments_template]