Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा में भी डेंगू ने दस्तक दे दिया है. गुवा थाना अन्तर्गत नुईया गांव निवासी शालिनी स्वांसी को बुखार व अन्य समस्या के बाद सेल की गुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब उसकी रक्त की जांच हुई तो वह डेंगू से संक्रमित पाई गई. उल्लेखनीय है कि सारंडा के विभिन्न क्षेत्रों में इस महीने निरंतर भारी वर्षा व जलजमाव की स्थिति जारी है. जल जमाव, तमाम क्षेत्रों में उग आयी झाड़ियां, गंदगी आदि की वजह से मच्छरों का प्रभाव भी काफी बढ़ा हुआ है. ऐसे में मलेरिया के इस कोर जोन में अब डेंगू का दस्तक देना लोगों के लिये चिंता का कारण बन गया है. गुवा अस्पताल प्रबंधन भी डेंगू की समस्या से निपटने को तैयार है.
इसे भी पढ़ें : हमारी सरकार बनी तो मिथिलांचल विकास प्राधिकरण बनाएंगे : तेजस्वी यादव
Leave a Reply