- छोटानागरा पंचायत के ग्रामीणों व शिक्षित बेरोजगारों की बैठक
Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा के छोटानागरा पंचायत के ग्रामीणों व शिक्षित बेरोजगारों की बैठक जोजोगुटू गांव में रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम ने की. बैठक में कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में सेल की गुवा खदान प्रबंधन के खिलाफ संयुक्त यूनियन ने चार सूत्री मांगों को लेकर ऐतिहासिक स्लो डाउन आंदोलन किया था. आंदोलन सफल रहा. इस आंदोलन को गुवा खदान से प्रभावित छोटानागरा पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने भी मानकी-मुंडाओं के नेतृत्व में अपना समर्थन दिया था. अंतिम वार्ता सेल की मेघाहातुबुरु स्थित मेघालया गेस्ट हाउस में हुई थी. उस वार्ता में सारंडा पीढ़ के मानकी व मुंडा भी मधु कोड़ा के साथ थे. उसमें 500 युवाओं को ठेका अथवा सप्लाई में रोजगार देने पर सहमति बनी थी. उसे प्रभावित गांवों के ग्रामीणों को न सिर्फ बताया जाये, बल्कि हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाये.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : कीताडीह गांव में एक दिवसीय वन अधिकार सम्मेलन का आयोजन
मानकी लागुड़ा देवगम ने कहा कि सेल की गुवा खदान से सबसे ज्यादा प्रभावित जोजोगुटु, राजाबेड़ा, जामकुंडिया, बाईहातु, तितलीघाट आदि गांव हैं. इन गांवों के बेरोजगारों का अधिकार सबसे अधिक बनता है. उपेक्षा ग्रामीण बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर 500 में से 100 को भी रोजगार देने की बात हुई होगी तो उसमें प्रभावित गांवों के बेरोजगारों को उचित हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. इस बैठक में सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम, राजाबेड़ा मुंडा जामदेव चाम्पिया, जोजोगुटु मुंडा कानुराम देवगम, जामकुंडिया मुंडा कुशु देवगम, राजेश सांडिल, मान सिंह चाम्पिया, देवेन्द्र देवगम, लेबेया सिधु, विजय सिधु, मंगल चाम्पिया, मधु सिधु, जिन्तु चाम्पिया, लक्ष्मण चाम्पिया, थोमस सुरीन, बगना सुरीन, संजय सुरीन, पवन चाम्पिया, जुरा चाम्पिया, रोतना चाम्पिया, मंगल हुरद, बामिया चाम्पिया आदि दर्जनों मौजूद थे.
Leave a Reply