Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा की सबसे ऊंची चोटी पर बसा किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर में भारी वर्षा और कोहरे मौसम नजारा है. शहर का यह हाल देख यहां स्थानांतरित होकर आये नये पुलिसकर्मी, बैंककर्मी, केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकायें आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी परेशान हैं. इनकी परेशानी की मुख्य वजह किरीबुरु में पिछले एक सप्ताह से निरंतर वर्षा एवं 24 घंटे घने कोहरे का प्रकोप रहना है. कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा खराब मौसम कहीं भी नहीं देखा. शायद उन्हें अपने घरों के गीले कपडे़ सुखाने के लिये बड़ाजामदा, गुआ आदि शहरों में जाना होगा.
इसे भी पढ़ें : मेदिनीनगर : करंट लगने से किसान की मौत
बाहरी लोगों को यहां का मौसम एक दो दिन ही अच्छा लगता है
उल्लेखनीय है कि यह सिर्फ उनकी समस्या नहीं है, बल्कि यह समस्या सभी लोगों की है. यहां के स्थायी निवासी इस मौसम के आदी हो चुके हैं. वे घरों में आग, हीटर या रुम हीटर जलाकर कपड़ा सुखाते हैं. लेकिन जो नये आये हैं वे यहां 24 घंटे कोहरे से ढका मौसम व घरों में कैद जिंदगी को देख परेशान हो जाते हैं. किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर में वर्षा का मौसम बाहरी लोगों को एक-दो दिन ही अच्छा लगता है. उसके बाद यहां से लोग भागने के लिये मजबूर हो जाते हैं.
Leave a Reply