- शुद्ध पेयजल और 14 माह से सरकारी राशन नहीं मिलने से नाराज हैं ग्रामीण
Kiriburu (Shailesh Singh) : 14 माह से सरकारी राशन नहीं मिलने और पानी की गंभीर समस्या से जुड़ी मांगों को लेकर गंगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल के नेतृत्व में आठ गांवों के ग्रामीणों 29 जुलाई की सुबह से अनिश्चितकालीन सड़क जाम करेंगे. सड़क जाम सलाई चौक के पास किया जाएगा. यह जानकारी मुखिया राजू सांडिल ने दी है. उन्होंने कहा कि गंगदा पंचायत के कुम्बिया, चुर्गी, ममार के ग्रामीणों को पिछले 14 माह से सरकारी राशन नहीं मिला है, जबकि लेम्ब्रे, दुईया, दोदारी, हिनुवा, सलाई के ग्रामीणों को कई माह का राशन नहीं मिला है. जिस माह में राशन मिलता भी है तो काफी कम दिया जाता है. इसके अलावे पंचायत के सभी गांवों में शुद्ध पेयजल की समस्या को लेकर भी यह सड़क जाम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Paris Olympic : भारत की अच्छी शुरुआत, आज शूटिंग में मनु से पदक की उम्मीद
आंदोलन जल्द खत्म कराने हेतु बीडीओ कर सकते हैं बड़ी घोषणा
इस समस्या का समाधान हेतु कई बार प्रशासन व संबंधित विभाग को पत्र लिखा और मौखिक रुप से अवगत कराया गया था, लेकिन समाधान नहीं हुआ. पिछले दिनों आठों गांवों की महापंचायत की बैठक दुईया गांव में हुई थी. उसमें सर्वसम्मति से अनिश्चितकालीन सड़क जाम करने का फैसला लिया गया था. इस सड़क जाम आंदोलन को स्थगित कराने हेतु मनोहरपुर के बीडीओ शक्तिकुंज एवं छोटानागरा थाना प्रभारी ने मुखिया राजू सांडिल और सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम के साथ अलग-अलग वार्ता की, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही. सूत्रों के अनुसार सड़क जाम आंदोलन प्रारम्भ होने के साथ ही मनोहरपुर प्रखंड प्रशासन आंदोलन स्थल पर पहुंच ग्रामीणों की मांगों या समस्याओं का समाधान के लिए विशेष पहल अथवा घोषणा कर इस आंदोलन को जल्द समाप्त कराने का प्रयास कर सकता है.