Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल, बीएसएल के प्रभारी निदेशक बीरेन्द्र कुमार तिवारी एवं कार्यपालक निदेशक (खान), सीजीएम कमल भास्कर ने सेल गुवा डाक बंगला में विभिन्न मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : गोइलकेरा श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बने सुधीर वाजपेई
इस दौरान गुवा के मजदूर नेताओं ने प्रभारी निदेशक से गुवा के तमाम विभागों में मैन पावर की भारी समस्या को दूर करने हेतु खदान से प्रभावित क्षेत्रों व सारंडा के शिक्षित बेरोजगारों को किरीबुरु नियोजन कार्यालय से नियुक्ति करने, लगभग 500 स्थानीय बेरोजगारों को अलग से बतौर सप्लाई मजदूर रोजगार देने, गुवा अस्पताल में तमाम रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों व चिकित्सीय जांच की सुविधा बहाल करने, डीएवी एवं इस्को विद्यालय में बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुये अतिरिक्त भवन व शिक्षकों की समस्या दूर करने, गुवा में पैलेट प्लांट स्थापित कर रोजगार का सृजन करने, सेलकर्मियों का आवास व टाउनशिप का सौन्दर्यीकरण, 20 फीसदी बोनस, बकाया एरियर का भुगतान, नोवामुंंडी कालेज पढ़ने जाने हेतु छात्र-छात्राओं के लिये बस सुविधा, समान कार्य का समान वेतन, उत्पादन को बढ़ाने हेतु नयी मशीनों की व्यवस्था, पुरानी व जर्जर वाहनों की जगह नयी वाहनें, शुद्ध पेयजल, टाउनशिप की सड़कें का निर्माण आदि की मांग रखी. इस दौरान मजदूर नेता रामा पांडे, अंतर्यामी महाकुड़, राजेश यादव, जयसिंह नायक, दिलबाग सिंह आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घाटशिला में लगातार दो दिन से हो रही बारिश, नदी नाला उफान पर
Leave a Reply