Kiriburu (Shailesh Singh) : गंगदा पंचायत अन्तर्गत लेम्ब्रे गांव निवासी गरीब वृद्धा रान्दाय चाम्पिया पति स्व. माटा चाम्पिया की मिट्टी-खपड़ा का घर वर्षा में ढह गया. अब रान्दाय चाम्पिया जैसे-तैसे गिरे घर के एक कोने में जान जोखिम में डाल रहने को मजबूर है. रान्दाय का बेटा व बहू गांव में ही अलग घर बनाकर रहते हैं. अभी सारंडा क्षेत्र में निरंतर हल्की वर्षा हो रही है. ऐसे में उक्त वृद्धा के सामने रहने की चुनौती और बढ़ गई है. ग्रामीणों ने कहा कि वृद्धा काफी गरीब है. उसके पास आय का कोई स्रोत नहीं है. सरकार व प्रशासन इस वृद्धा को घर बनवाने में यथाशीघ्र मदद करे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : राअजजा आवासीय बालक मध्य विद्यालय की दूसरी कक्षा का छात्र लापता
[wpse_comments_template]