Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु-मेघाहातुबुरु समेत सारंडा जंगल क्षेत्र में रुक-रुक कर जारी भारी वर्षा व कोहरा से जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. वर्षा की वजह से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जारी विश्वकर्मा पूजा की तैयारियां व पंडाल निर्माण का कार्य बडे़ पैमाने पर प्रभावित हुआ है. मेघाहातुबुरु में आज लगी शनिचरा साप्ताहिक हाट को भी वर्षा ने प्रभावित किया है. वर्षा व कोहरे की वजह से किरीबुरु के तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. आज यहां का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री व अधिकतम 23 डिग्री के आसपास रहा.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : बीएसएल के प्रभारी निदेशक को मजदूर नेताओं ने बताईं समस्याएं
Leave a Reply