Kiriburu (Shailesh Singh) : 23 जुलाई को मेघाहातुबुरु श्रमिक संघ कार्यालय में भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ महामंत्री जगन्नाथ चातर द्वारा बीएमएस का झंडोत्तोलन कर किया गया. तत्पश्चात संघ के संस्थापक, विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया. आज से 70 साल पहले संघ विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी ने आज ही के दिन 23 जुलाई 1955 को भोपाल में बीएमएस की स्थापना की थी. स्थापाना दिवस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के जमशेदपुर विभाग उप प्रमुख अमित कुमार झा, पश्चिमी सिंहभूम जिला मंत्री धनुर्जय लागुरी, जिला कोषाध्यक्ष सरगेया अंगारिया, मेघाहातुबुरु श्रमिक संघ के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, पियूष गोप, श्यामलाल पूर्ति, गोवर्धन शर्मा, सुनील गागराई, सानिका गुड़िया, सुनील कुमार सिंकू, शेखर दास आदि वरीय सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : लापता युवक का शव तालाब में मिला, क्षेत्र में तनाव