Kiriburu (Shailesh Singh) : महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म के आरोपी को किरीबुरु थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के संबंध में पिड़िता ने बताया कि किरीबुरु के बिरसा टोली निवासी दयाल मुंडू उर्फ बब्लू एक सप्ताह पहले घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसा और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. उस दिन उसके पति घर गये थे.
इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर : तुलूंगगुटू गांव में गहराया पेयजल संकट, ग्रामीण चूंआ खोदकर पानी पीने को मजबूर
महिला की शिकायत के बाद थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई की
पिड़िता ने बताया कि घटना की शिकायत जब किरीबुरु थाना में करने जा रही थी तब उसे आरोपी ने जाने नहीं दिया. इसके अलावे अपने कुछ सहयोगियों को आगे कर पंचायत बुलाकर उसमें मामले को खत्म करने का प्रयास करने लगा. मेरे पति जब घर से आयें तो उन्हें घटना की जानकारी दी. इसके बाद 20 जुलाई को किरीबुरु थाना शिकायत लेकर गई, जहां से थाना प्रभारी मुझे और मेरे पति को लेकर नोवामुंडी महिला थाना गये. महिला थाना प्रभारी ने सारी घटना की जानकारी ली. उल्लेखनीय है कि महिला की शिकायत के बाद किरीबुरु थाना प्रभारी ने त्वरित कार्यवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर आरोपी दयाल मुंडू को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.