Kiriburu (Shailesh Singh) : स्वास्थ्य विभाग बड़ाजामदा ने मंगलवार को बराईबुरू क्षेत्र में मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया. जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व एपीडब्ल्यू लखन हांसदा, एएनएम पिंकी बाड़ा और सीएचओ प्रेमिका कुजूर कर रहे थे. तीनों ने किरीबुरु पंचायत के बराईबुरू, टाटीबा, गांवों में मलेरिया और डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए ग्रामीणों को कई उपाय बताये. उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में मलेरिया और डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है. मलेरिया से ग्रसित कई मरीजों की पहचान जांच में हुई है. इससे बचाव के लिए तमाम लोगों व ग्रामीणों को अपने-अपने घरों के आसपास जल जमाव नहीं होने देना चाहिये. जल जमाव वाले स्थान पर जला हुआ मोबिल या केरोसिन डाल दें. इससे मच्छर का लार्वा खत्म हो जाएगा. सोते समय मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें. पानी को उबालकर तथा उसे ठंडा कर पीयें. झाडि़यों की कटाई व साफ-सफाई करें, टायर व पुराने बर्तन में जल जमाव को होने से रोकें. इन उपाय को करने से मलेरिया और डेंगू से बचाव होगा. बुखार आने पर मरीजों को मलेरिया से जुड़ी रक्त जांच अवश्य कराना चाहिये. एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि अभी सरकारी स्तर पर मलेरिया की रोकथाम हेतु केमिकल स्प्रे व धुआं का छिड़काव नहीं हो रहा है. इससे लार्वा के पनपने की संभावना है. जल्द ही यह कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मॉक ड्रिल में दंगाइयों पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
Leave a Reply