- प्रभारी निदेशक ने 20 केवी के ऑन ग्रिड रुफ टॉप सोलर पावर प्लांट का किया उद्घाटन
- सेल बीएसएस के प्रभारी निदेशक को सीआईएसएफ ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल, बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेन्द्र कुमार तिवारी ने पर्यावरण पर लोड कम करने के लिए शुक्रवार को मेघाहातुबुरु गेस्ट हाउस टू में 20 केवी के ऑन ग्रिड रुफ टॉप सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया. यह सोलर प्लांट पावर सेव करने की दिशा में पहला प्रयास है. इस गेस्ट हाउस में लगभग 30 किलोवाट बिजली की खपत है. लेकिन यह सोलर ऊर्जा 20 किलोवाट क्षमता का लगाया गया है. इससे 20 किलोवाट बिजली पावर का खर्च कम किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : झारूडीह में हनुमान मंदिर की दानपेटी तोड़कर रुपयों की चोरी
समारोह में प्रभारी निदेशक बीरेन्द्र कुमार तिवारी ने इस कार्य के लिये सेल अधिकारियों की प्रशंसा करते हुये कहा कि ऐसा कार्य सभी खदान प्रबंधन अपने-अपने यहां करें. दिन के समय जहां अधिक कार्य होता है वैसे भवनों को सोलर पावर से लैस करें. इस कार्य हेतु लाभ अथवा नुकसान का ध्यान नहीं रखें, क्योंकि यह पर्यावरण के लिये बेहतर है. केन्द्र सरकार भी इस दिशा में निरंतर कार्य करने का निर्देश दी है. उन्हें अन्य सेल अधिकारियों ने बताया कि ऐसा कार्य सेल की किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा और चिड़िया खदान में भी बडे़ पैमाने पर प्रारम्भ किया जा रहा है. इससे हम बिजली की खपत को कम कर पर्यावरण पर पड़ने वाला लोड को कम कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : बिजली बिल माफी का एलान के बाद विद्युत कार्यालय में उमड़ रही भीड़
प्रभारी निदेशक शुक्रवार को राउरकेला से सड़क मार्ग से सेल, मेघाहातुबुरु स्थित मेघालया गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां सेल अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया. तत्पश्चात उन्हें सीआईएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद वे सेल, बीएसएल के कार्यपालक निदेशक (खान) जे दासगुप्ता, सीजीएम लक्ष्मी दास, सीजीएम, मेघाहातुबुरु आरपी सेलबम, सीजीएम, किरीबुरु कमलेश राय, सीजीएम, मेंटेनेंस, जेजीओएम एसएस साहा, सीजीएम, ऑपरेशन, जेजीओएम सुधीर शर्मा, सीजीएम, जेजीओएम धीरेन्द्र मिश्रा आदि अधिकारियों के साथ वार्ता कर गेस्ट हाउस-टू पहुंचे. यहां मेघाहातुबुरु प्रबंधन द्वारा लगभग 31 लाख रुपये की लागत से सोलर पावर प्लांट का लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सरायकेला एसडीओ ने राजनीतिक दलों को सौंपी अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची, त्रुटि सुधार के लिए दिया एक मौका और
इस दौरान महाप्रबंधक मनीष राय, महाप्रबंधक एसके सिंह, महाप्रबंधक राम सिंह, महाप्रबंधक डीबी जयकर, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक केबी थापा, महाप्रबंधक एसआर स्वांय, महाप्रबंधक सुकरा हो, महाप्रबंधक सुदीप दास, उप महाप्रबंधक जीके नायक आदि अधिकारी मौजूद थे. फोटो- मेघालया गेस्ट हाउस में गार्ड औफ औनर लेते, सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन करते निदेशक प्रभारी व अन्य अधिकारी
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में जल संकट को लेकर लोगों का फिल्टर प्लांट पर प्रदर्शन
Leave a Reply