Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की गुवा खदान के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के नेतृत्व में गुवा खदान के अंतर्गत आने वाले सीएसआर गांवों में अनिल कुमार, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) द्वारा मच्छरदानी का वितरण शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि 11 सितम्बर को 4 गांवों बड़ा जामकुंडिया, छोटा जामकुंडिया, दुइया, रोआम में ग्रामीणों के बीच मच्छरदानी वितरण किया गया है. शेष 14 सीएसआर गांवों में मच्छरदानी वितरण चार दिनों में किया जाएगा. गुवा खदान के अंतर्गत आने वाले सभी 18 सीएसआर गांवों में कुल 1100 मच्छरदानियां वितरित की जाएंगी. बारिश के मौसम में मच्छरों और मलेरिया का प्रकोप काफी बढ़ गया है. ऐसे में अपने 55 सीएसआर गांवों के ग्रामीणों को मलेरिया व मच्छरों के प्रकोप से बचाने हेतु यह प्रयास जारी है. मलेरिया से बचाव हेतु लोगों को स्वयं भी जागरुक होकर सकारात्मक प्रयास करना चाहिए. सेल, गुवा अस्पताल भी सीएसआर गांव के मरीजों का निरंतर निःशुल्क इलाज कर उन्हें बचाने का कार्य कर रही है.

इसे भी पढ़ें : JBVNL रांची जीएम पीके श्रीवास्तव समेत 16 बिजली अफसरों को तबादला
[wpse_comments_template]