- नेशनल कॉन्क्लेव ऑन जेंडर मेनस्ट्रीमिंग पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
Kiriburu (Shailesh Singh) : सुषमा स्वराज भवन, न्यू दिल्ली में 20 सितम्बर को आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन जेंडर मेनस्ट्रीमिंग पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में न्याय सलाह केन्द्र, जेएसएलपीएस, किरीबुरु की रीना दास ने झारखंड से प्रतिनिधित्व किया. रीना दास ने कहा कि लैंगिक मुख्यधारा का मतलब है नीतियों, कार्यक्रमों और परियोजनाओं के सभी चरणों और स्तरों पर लैंगिक समानता के दृष्टिकोण को एकीकृत करना. महिलाओं और पुरुषों की जरूरतें और जीवन की स्थितियां और परिस्थितियां अलग-अलग हैं.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घाटशिला के होटल एवं लाॅज में पुलिस ने की ठहरने वालों की जांच
इसमें सत्ता, संसाधनों, मानवाधिकारों और न्याय प्रणाली सहित संस्थाओं तक असमान पहुंच और नियंत्रण शामिल है. महिलाओं और पुरुषों की परिस्थितियां देश, क्षेत्र, आयु, जातीय या सामाजिक मूल या अन्य कारकों के अनुसार भी भिन्न होती हैं. लैंगिक मुख्यधारा का उद्देश्य नीतियों, कार्यक्रमों और परियोजनाओं को डिजाइन, लागू करने और उनका मूल्यांकन करते समय इन अंतरों को ध्यान में रखना है, ताकि वे महिलाओं और पुरुषों दोनों को लाभान्वित करें और असमानता न बढ़ाएं, बल्कि लैंगिक समानता को बढ़ाएं. लैंगिक मुख्यधारा का उद्देश्य लैंगिक असमानताओं को हल करना है. रीना दास ने झारखंड की महिलाओं की स्थिति, दशा व दिशा पर विस्तार से प्रकाश डाली. किरीबुरु में संचालित न्याय सलाह केन्द्र-जीआरसी में किस प्रकार से कार्य होता है,
इसे भी पढ़ें : Adityapur : ललन कोल्हान सोशल मीडिया सह प्रभारी बने
महिलाओं को कैसे योजनाओं से जोड़ आगे बढ़ाया जा रहा है, महिलाओं पर हो रही हिंसा, अंधविश्वास को रोकने आदि हेतु क्या कार्य किया जा रहा है, उसकी जानकारी दी. सम्मेलन में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, और झारखंड से महिलाओं के अलावे मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट के डायरेक्टर, सेक्रेटरी, एडिशनल सेक्रेटरी, पंचायती राज के डायरेक्टर एवं अन्य विभाग के उच्च अधिकारियों के अलावे जेएसएलपीएस की एसपीएम पूर्णिमा मुखर्जी, डीएम रमेश नायक, सौरभ प्रसाद, जेंडर सीआरपी सावित्री नायक आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : उद्घाटन मैच में रॉक्सी ने बोड़दाभठ्ठी को 2-0 से हराया
Leave a Reply