Kiriburu (Shailesh Singh) : सुरक्षा प्रबंधन प्लान (एसएमपी) को लेकर पांचवीं रिव्यू कार्यशाला का शुभारम्भ सेल, किरीबुरु खदान प्रबंधन के तत्वावधान में हुआ. कार्यशाला एचआरडीसी सेंटर में महाप्रबंधक राम सिंह के नेतृत्व एवं सुरक्षा अधिकारी पी बी साहू के मार्गदर्शन में प्रारम्भ किया गया. यह कार्यशाला 27 सितम्बर तक चलेगी. इस कार्यशाला में सेल, किरीबुरु के सभी विभागों के अधिकारी शामिल हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : भ्रष्टाचार की बुनियाद पर बन रही बेलपोसी-गोरियाडूबा पीसीसी सड़क
महाप्रबंधक राम सिंह ने कहा कि एसएमपी सिर्फ खदान ही नहीं, बल्कि हर एक के जीवन के लिये एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके बिना हम असुरक्षित हैं. हमें सुरक्षा के नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुये ही एक-एक कदम आगे बढा़ना होता है. अन्यथा कभी भी हम दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. तमाम जोखिमों को हटाने के लिये हमें संबंधित सुरक्षा मानकों को अपनाते हुये खदान में सुरक्षित वातावरण तैयार करना होता है. इस दौरान सहायक महाप्रबंधक सह समूह सुरक्षा अधिकारी रथिन विश्वास, सुरक्षा अधिकारी पीबी साहू ठेका मजदूर व पीट सेफ्टी कमिटी के अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : शोकाकुल परिवार से मिले पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, की आर्थिक मदद
Leave a Reply