- खदान प्रबंधन से झारखंड मजदूर यूनियन ने की वार्ता, सौंपा मांग पत्र
Kiriburu (Shailesh Singh) : झारखंड मजदूर यूनियन के बैनर तले टाटा स्टील की विजय-टू लौह अयस्क खदान के मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न मांगों को लेकर 23 सितम्बर को हाथी चौक, बराईबुरु में खदान के गेट के सामने प्रदर्शन किया. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल खदान में खान प्रबंधक को मांग पत्र सौंप विभिन्न मांगों पर वार्ता की. मजदूरों ने कहा कि टाटा स्टील की उक्त खदान में कई बाहरी ठेका कंपनी बतौर वेंडर के रूप में कार्य कर रही है. इसमें मां अन्नपूर्णा माइनिंग, श्रीसाई इन्टरप्राईजेज, बीएस माइनिंग, आदित्य इन्टरप्राईजेज, एम इन्टरप्राईजेज आदि वेंडर शामिल हैं. मजदूर अलग-अलग वेंडरों के अधीन काम करते हैं. लेकिन सभी की एक समान समस्या व मांग है. मजदूरों ने कहा कि ये वेंडर धूलकण भत्ता, खाना का पैसा नहीं देते हैं अथवा खाने के पैसा में कटौती करते हैं.
इसे भी पढ़ें : Dumaria : सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की ग्रामीणों ने की शिकायत
ड्यूटी जाने हेतु वाहन की सुविधा नहीं देते हैं. 43 दिन की ईएल छुट्टी नहीं देते हैं. वाहन चालकों को स्किल्ड का काफी कम पैसा देते हैं. मजदूरों ने 20 फीसदी बोनस और स्थानीय छुट्टी का पैसा देने की मांग की. गलत तरीके से मेडिकल अनफिट नहीं करने, पिछले दिनों हुई 10 दिनों की हड़ताल का पैसा देने, नोटिस अवधि 50 दिन करने की मांग की. 2008 से 2013 तक फाइनल पैसा का भुगतान करने, दुर्घटना या मृत्यु होने पर कोई मुआवजा देने, दुर्घटना बीमा 20 लाख रुपये करने, मजदूरों को पहचान पत्र व वेतन स्लीप देने की मांग की. सभी मजदूरों का पीएफ काटने, ईएसआईसी मेडिकल कार्ड बनाने, एम्बुलेंस की सुविधा देने, जॉब पत्र, 15 सालों से काम कर रहे मजदूरों को पदोन्नति देने की मांग की है. मजदूरों ने ग्रेच्युटी का पैसा देने, मजदूरों के वेतन से पैसा नहीं काटने, अपना हक मांगने वाले मजदूरों को काम से नहीं हटाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : बहरागोड़ा के शाखा मैदान से कोल्हान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आगाज
मजदूरों की मांगों को सुनने के बाद खान प्रबंधक ने मजदूर प्रतिनिधियों से कहा कि आपकी तमाम मांगों को कंपनी प्रबंधन के उच्च अधिकारियों पास रखेंगे. वहां से प्राप्त निर्देशों की जानकारी देंगे. इस वार्ता में प्रबंधन की तरफ से खान प्रबंधक आशीष कुमार, झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष दीनबंधु पात्रो, उपाध्यक्ष परमेश्वर बुरुमा, महासचिव दुलाल चाम्पिया, सचिव कामेश्वर माझी, कोषाध्यक्ष कमल बुरुमा, एम सिधु, पंकज चाम्पिया, लखन चाम्पिया, बागी चाम्पिया, सुखराम सिधु, बहदा गांव के मुंडा रोया सिधु, तितलीघाट के मुंडा मनचुड़िया सिधु आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : पलामू: देश चलाने का उत्तम दस्तावेज है भारतीय संविधान – देव
Leave a Reply