- सीआरपीएफ जवानों को ले जाने की चर्चा
Kiriburu (Shailesh Singh) : बीएसएफ का हेलिकॉप्टर मंगलवार की सुबह लगभग 11.15 बजे मेघाहातुबुरु मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरा. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. 45 मिनट के अन्तराल पर यह हेलीकॉप्टर तीन बार उतरा व जवानों को लेकर उड़ान भरा. इस बीच सीआरपीएफ 26 बटालियन के जवानों को बैग लिये हेलिकॉप्टर में चढ़ते देखा गया. हालांकि यह एक सामान्य प्रक्रिया बताई गई, क्योंकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ जवान जब भी समूह में अपने-अपने घर छुट्टी पर जाते हैं तो उनकी सुरक्षा के मद्देनजर सारंडा से रांची अथवा अन्य स्थान पर हेलिकॉप्टर से ही भेजा जाता है. वहां से ये जवान अपनी सुविधा अनुसार विभिन्न वाहनों अथवा ट्रेन से अपने गंतव्य की ओर जाते हैं. छुट्टी पर जाने वाले जवानों को वाहनों से सुरक्षित जोन में भेजने हेतु काफी संख्या में जवानों को आरओपी पर तथा सर्च अभियान में लगाया जाता है. ऐसे में कई बार नक्सली एम्बुस में भी जवान फंस जाते हैं. लेकिन इस व्यवस्था से सब कुछ सुरक्षित रहता है तथा जवानों को भी काफी कम समय अपने गंतव्य तक पहुंचने में लगता है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : खांडामौदा के ग्रामीणों को पगडंडियों से होकर जाना पड़ता है पंचायत मुख्यालय
Leave a Reply