: एनजेसीएस की बैठक में नहीं निकला समाधान, सेलकर्मियों में नाराजगी
ग्रामीणों व वनकर्मियों के संयुक्त प्रयास से आईएफएस ने बनवाई थी कच्ची नहर
गौरतलब है कि जब आईएफएस दिलीप कुमार सारंडा में थे तो उन्होंने थोलकोबाद से तिरिलपोसी मार्ग पर लगभग ढाई किमी दूर वन विभाग द्वारा पूर्व से बनाई गई एक चेकडैम से कच्ची नहर ग्रामीणों व वनकर्मियों के संयुक्त प्रयास से बनाकर थोलकोबाद की खेतों में पानी पहुंचाया था. इस कार्य में वन विभाग का एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ था. इसमें होने वाला सारा खर्च दिलीप कुमार यादव ने अपने वेतन से किया था. वहीं, ग्रामीणों को जब इसके बारे में पता चला तो ग्रामीण भी संगठित होकर कड़ी मेहनत कर श्रमदान से अपने लिये कच्ची नहर बनाने के कार्य में लग गये थे. इसे भी पढ़े : 25">https://lagatar.in/25-thousand-crore-scam-cm-orders-inquiry-against-former-jsirc-chairman-and-others/">25हजार करोड़ का घोटाला : CM ने दिये JSIRC के पूर्व चेयरमैन व अन्य के खिलाफ जांच के आदेश
नक्सलियों की बनाई कच्ची नहर को पुलिस ने कर दिया था ध्वस्त
उस समय सारंडा में जब नक्सल गतिविधियां चरम पर थी तो वन विभाग द्वारा बनाई गई इसी चेकडैम से माओवादियों ने ग्रामीणों के सहयोग से वर्ष 2010-11 में कच्ची नहर बनवा पानी थोलकोबाद गांव के खेतों में पहुंचाया था. इस कार्य को गांव के ही विजय होनहागा (अब मृत) जो उस वक्त माओवादियों के अभिन्न अंग क्रांतिकारी किसान कमिटी के सचिव थे, जिसे संगठन में राकेश के नाम से जाना जाता था. उसने अपनी देख-रेख में नहर माओवादियों के पैसों से बनवाया था. हालांकि इसके बाद पुलिस ने नक्सलियों की इस व्यवस्था अथवा मॉडल को ध्वस्त कर दिया था, जिससे गांव में सिंचाई हेतु पानी मिलना बंद हो गया था. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-the-road-to-the-block-and-circle-office-has-become-a-pond/">बहरागोड़ा:तालाब बन गई है प्रखंड और अंचल कार्यालय जाने वाली सड़क
नहर बनने के बाद लगभग 350 एकड़ भूमि पर प्रारंभ हो गई थी खेती
सिंचाई की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने वर्ष 2016 में आईएफएस दिलीप यादव से इस नहर का निर्माण कर गांव के खेतों में पानी पहुंचाने की मांग की थी. इसे भौतिक सत्यापन कर आईएफएस ने ग्रामीणों की मांग को पूर्ण करने का भरोसा दिया था. साथ ही उन्होंने सारंडा डीएफओ से नहर निर्माण हेतु बात कर कहा कि यह नहर अपने वेतन के पैसों व ग्रामीणों के सहयोग से बनवाउंगा, जिसके बाद डीएफओ ने उन्हें हौसला दिया था. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से कच्ची नहर बनवाकर थोलकोबाद स्थित किसानों के खेतों में पानी पहुंचाया, जिसके बाद लगभग 350 एकड़ भूमि पर खेती प्रारंभ हो गई व किसानों में भारी खुशी थी. इसे भी पढ़े : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-sanjut-kumar-sahai-became-the-state-general-secretary-of-medical-and-public-health-employees-union/">धनबाद:चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव बने संजुत कुमार सहाय
वन विभाग के पास ऐसे कार्यों के लिये विशेष फंड
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आज वन विभाग के पास ऐसे कार्यों के लिये विशेष फंड हैं. वह सारंडा जंगल में स्ट्रेंच, कंटूर कटिंग, डोभा आदि का निर्माण कर रही है. यदि वह चाहे तो थोलकोबाद जैसे तमाम वन ग्रामों को चैकडैम व सिंचाई नहर बनाकर उनके हजारों एकड़ कृषि भूमि पर पानी पहुंचाकर सालों भर विभिन्न प्रकार की खेती की व्यवस्था सुनिश्चित करा सकती है, ताकि सारंडा के ग्रामीण कृषि के जरिए आर्थिक उन्नति की ओर बढ़ सकें. इसे भी पढ़े : आतंकियों">https://lagatar.in/union-minister-giriraj-singh-tops-the-hit-list-of-terrorists-disclosed-in-ib-report/">आतंकियोंकी हिट लिस्ट में सबसे ऊपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, IB की रिपोर्ट में खुलासा [wpse_comments_template]

Leave a Comment