Kiriburu (Shailesh Singh) : आदिवासी समन्वय समिति (आस) संगठन की विशेष बैठक नन्दपुर सुरीन टोला में शांन्तिएल काडयबुरु की अध्यक्षता में की गई. जिसमें संगठन का विस्तार कर ग्राम सभाओं को जागरूक करने, जन समस्याओं के समाधान को लेकर संघर्ष करने एवं 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने पर विचार विमर्श किया गया. आस संयोजक सुशील बारला ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रखण्डों में समस्याओं का अम्बार है. जाति, आवासीय, मृत्यु प्रमाण पत्र तक समय पर नहीं बनता है. नरेगा में न्यूनतम मजदूरी 272 रुपये एवं अन्य सरकारी योजनाओं में न्यूनतम मजदूरी 404 रुपया भी नहीं दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा 17 जुलाई को
विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी कर दें शुरू
मनोहरपुर सप्ताहिक बाजार के सौ साल हो गए लेकिन एक शौचालय तक नहीं है. बाजार आने वाली महिलाओं को बहुत परेशानी होती है. इसलिए हमें इन समस्याओं के समाधान को लेकर संघर्ष करना है. इस बार हमलोग वृहद पैमाने पर विश्व आदिवासी दिवस मनाएंगे. इसकी तैयारी आप लोग अपने-अपने गांवों में आरम्भ कर दें. जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध जनों को भी आमंत्रित किया जाय. बैठक में निर्णय लिया गया कि मनोहरपुर बाजार क्षेत्र में शौचालय, समुदायिक भवन एवं अन्य मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. बैठक को नेल्सन लुगुन, गुलिया चेरोवा, मोजेस चेरोवा, मनोहर लोमगा, मनी सोय बलदेव जाते ने भी संबोधित किया.