Kiriburu (Shailesh Singh) : खान सुरक्षा निदेशक, चाईबासा प्रक्षेत्र आरआर मिश्रा के नेतृत्व में खान सुरक्षा महानिदेशालय की टीम ने 20 और 21 सितम्बर को सेल की किरीबुरु और मेघाहातुबुरु खदान का निरीक्षण किया. 20 सितम्बर को मेघाहातुबुरु खदान का निरीक्षण किया और वहां के सेलकर्मियों के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया. उन्होंने खदान में कैसे सुरक्षित तरीके से ड्रिलिंग, ब्लास्टिंग का कार्य हो रहा है, उसका रिव्यू किया और सुरक्षा प्रबंधन से संबंधित प्लान को देखा. इस दौरान मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम, महाप्रबंधक एसके सिंह, सुरक्षा अधिकारी मानस राउत, उप महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहकर पूरी जानकारी दी. इसके बाद 21 सितम्बर को किरीबुरु स्थित आरटीसी सभागार में बेस्ट सेफ्टी प्रैक्टिस इन ट्रांस्पोटेशन सिस्टम एवं एसएमपी पर रिव्यू हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : शास्त्र सम्मत करें जीवित्पुत्रिका व्रत – रमेश उपाध्याय
इस दौरान किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, महाप्रबंधक राम सिंह, महाप्रबंधक डी लोहार, सुरक्षा अधिकारी पीबी साहू, सहायक महाप्रबंधक रथिन विश्वास, अन्य अधिकारी, सेलकर्मी मौजूद थे. खान सुरक्षा निदेशक आर आर मिश्रा ने सभी सेलकर्मियों को सुरक्षा से संबंधित कुछ जरुरी सुधार करने हेतु निर्देश दिये तथा दोनों खदानों की अच्छी सुरक्षा पद्धतियों की भी सराहना की.
इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा- तत्काल शुरू करें ब्रॉडबैंड और फाइबर लाइन की इंटरनेट सेवा
Leave a Reply