Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु थाना अन्तर्गत बराईबुरु गांव निवासी संतोष दास, पिता बाबूराम दास को मंगलवार को विषैले सांप ने डंस लिया. घटना के बाद परिजनों ने बिना देर किये उसे सेल अस्पताल, किरीबुरु में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. वह वर्तमान में खतरे से बाहर बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संतोष का सामना उक्त सांप से घर के पास हो गया. वह उसे पकड़ सुरक्षित स्थान पर हटाने की कोशिश कर रहा था तभी सांप ने उसे डंस लिया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में भारी वर्षा व कोहरे भरा मौसम
Leave a Reply