Ranchi: राज्य में मानसून की सक्रियता में मामूली कमी आ सकती है. इससे थोड़ी देर के लिए धूप निकल सकती है. लेकिन आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. इससे तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है. पलामू, कोडरमा और जमशेदपुर समेत अन्य जिलों का तापमान 30 डिग्री के पार रह सकता है. यहां धूप खिली रह सकती है. वहीं जमशेदपुर सबसे गर्म हो सकता है. यहां 33.0 डिग्री तक अधिकतम होगा. रांची में बारिश हो सकती है. थोड़ी देर के लिए धूप भी खिलेगी. इससे मौसम कमोबेस ठंडा ही रहने की संभावना है.
विभिन्न शहरों में सोमवार को संभावित तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
डिग्री डिग्री
रांची 28.0 23.0
बोकारो 29.0 25.0
पलामू 32.0 25.0
दुमका 30.0 25.0
जमशेदपुर 33.0 25.0
देवघर 30.0 25.0
गिरिडीह 31.0 24.0
धनबाद 31.0 25.0
हजारीबाग 30.0 23.0
रामगढ़ 29.0 22.0
कोडरमा 31.0 25.0